नए साल पर बाढड़ा हल्के को विधायक नैना चौटाला का बड़ा तोहफा 32 गांव में बनेंगी डिजिटल लाइब्रेरी, देखें पूरी लिस्ट

चरखी दादरी: नव वर्ष 2023 के शुभारंभ पर बाढड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला ने हलके के लोगों को बड़ी सौगात दी है। हल्के के युवाओं द्वारा लगातार की जा रही मांग को पूरा करवाते हुए विधायक नैना चौटाला ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के 32 गाँवो में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करवाने की घोषणा की है। डिजिटल लाइब्रेरियां स्थापित करने के लिए उपयोग में लिए जाने वाले गांव के सामूहिक भवनों के मरम्मत व नवीनीकरण का कार्य भी शुरू हो गया है। जल्द ही भवनों के नवीनीकरण का कार्य पूरा होने पर सभी 32 गांव में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित हो जाएंगी। यह जानकारी देते हुए बाढड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला ने बताया कि पहले चरण में हलके के गांव घसौला, रामनगर, मकडाना, महराणा, गोठड़ा, खेड़ी सनवास, संतोखपुरा, मोड़ी, ढाणी फौगाट, कलाली, चिड़िया, पातुवास, द्वारका, गोविंदपुरा, नीमड-बडेसरा, गोपी, कारी-तोखा, लाडावास, नौरंगाबास जाटान, झोझु खुर्द, बडराई, कादमा, कुब्जानगर, ऊन, डाढ़ी बाना, पातुवास, काकडौली सरदारा, दगडौली, झोझू कलां, आदमपुर, डांडमा, दूधवा, बेरला, शीशवाला में डिजिटल लाइब्रेरियां स्थापित करवाई जा रही है। बाढड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा कि ग्रामीण दौरों के दौरान प्रत्येक गांव के युवा गांव में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने की मांग करते आ रहे थे। जिसे प्रदेश की जजपा-भाजपा गठबंधन सरकार ने शीघ्र पूरा किया और हल्के के 32 गाँवो में उपस्थित सार्वजनिक भवनों में डिजिटल लाइब्रेरियां स्थापित करने के लिए कार्य भी शुरु कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि गांव स्तर पर डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित हो जाने से युवाओं को बड़ा लाभ मिलेगा। आज के आधुनिक शिक्षा के दौर में डिजिटल लाइब्रेरियों का होना बहुत आवश्यक है। बच्चों को अपनी उच्च शिक्षा के लिए शहरों में स्थित लाइब्रेरियों तक जाना पड़ता था। विधायक नैना चौटाला ने कहा कि विशेषतौर पर हमारी बेटियों को प्रदेश सरकार की इस पहल का बड़ा लाभ मिलेगा जिससे अब लडकियां अपने गांव में ही आधुनिक शिक्षा डिजिटल माध्यम से प्राप्त कर पाएंगी। नैना चौटाला ने बताया की हलके के अन्य गांव में भी जल्द भवनों का निर्माण करवा कर डिजिटल लाइब्रेरियां स्थापित की जाएंगी।


हल्के के 7 गांवों में बनेंगे महिला सांस्कृतिक केंद्र, 5 में स्थापित होंगी इंडोर जिम

विधायक नैना सिंह चौटाला ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को जागरूक करने के दृष्टिकोण से हलके के सात गाँवो में महिला सांस्कृतिक केंद्र बनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में गांव कारी आदू,  कारी धारणी, कारी रुपा, बालरोड, कारी मोद, कान्हड़ा, लाड़ में महिला सांस्कृतिक केंद्र बनाए जाएंगे। जहां गांव की महिलाओं के लिए खाली समय में इकट्ठे बैठने,भजन-कीर्तन इत्यादी करने व समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ विचार-विमर्श करने की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ गांव शीशवाला, काकडौली हट्टी, मकडाना, भांडवा व नान्धा में इंडोर जिम भी प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। जिससे गांव के युवाओं को जहां एक तरफ अच्छी खेल सुविधाएं मिलेंगी, वहीं आज का युवा भी नशे जैसी कृतियों से दूर होगा।

Next Post Previous Post

विज्ञापन