हरियाणा में जिला परिषद का चुनाव जिताने के नाम पर एसडीएम ने लिए 9.60 लाख रुपये, जानें क्या है पूरा मामला?

सांकेतिक तस्वीर हथीन: हरियाणा के हथीन में एसडीएम को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने रिश्वत लेने के आरोप में हथीन SDM और उनके परिवार के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि SDM ने ...

Photo of author

कावेरी

Published

bribe in haryana
सांकेतिक तस्वीर

हथीन: हरियाणा के हथीन में एसडीएम को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने रिश्वत लेने के आरोप में हथीन SDM और उनके परिवार के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि SDM ने हरियाणा में जिला परिषद के चुनाव में एक उम्मीदवार को जिताने के लिए 9।60 लाख रुपए की रिश्वत ली थी। 

जिला परिषद चुनाव जिताने के नाम पर 10 लाख की डील

आरोपी SDM की पहचान वकील अहमद के तौर पर हुई है। स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने SDM के दो भाई और एक चाचा को गिरफ्तार किया है। स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के मुताबिक, नूंह की एक महिला ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज की थी कि एसडीएम ने उसे जिला परिषद का चुनाव जिताने में मदद करने के नाम पर 10 लाख रुपये की डील की थी। इसके बाद एसडीएम और उसके परिवार ने महिला से  9।60 लाख की रिश्वत ली। इतना ही नहीं महिला ने कॉल डिटेल समेत कई सबूत भी पेश किए थे।

SDM समेत 4 लोग गिरफ्तार

इसके बाद स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने एसडीएम समेत चार लोगों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता जितेंद्र कुमार ने बताया कि एसडीएम समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस सभी से पूछताछ चल रही है। सभी आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

ये बनेगा मामला

मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 384 (जबरन वसूली), 420 (धोखाधड़ी), 120 बी (आपराधिक साजिश) और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 7 ए और 13 (1) बी के तहत केस दर्ज किया गया। 

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment