Weather Update: दिल्ली व NCR समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिल्ली-NCR में सोमवार को पूरे दिन शीत लहर की स्थिति रही। भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत में 48 घंटों के बाद डंठ में कमी आने की संभावना है, लेकिन इस दौरान कड़ाके की ठंड जारी रहेगी।
उत्तर भारत में छाया घना कोहरा
दिल्ली में शीतलहर जारी है। आज सुबह शीतलहर के कारण घना कोहरा देखने को मिला है। न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा व पहाड़ी राज्य उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में कड़ाके ठंड पड़ेगी। यहां का पारा और लुढ़केगा, जिससे ठंड बढ़ने की संभावना है। बता दें कि राजस्थान के फतेहपुर और माउंट आबू में तापमान माइनस में चला गया है। सोमवार सुबह फतेहपुर, माउंट आबू में फसलों पर बर्फ जमी नजर आई।
उत्तर भारत के कई राज्यों में घने कोहरे की संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि 28 दिसंबर के बाद कोहरे में कमी देखने को मिलेगी। साथ ही शीत लहर से भी राहत की संभावना है। हालांकि, अगले 48 घंटों के दौरान उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। साथ ही अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी कोहरे की संभावना है।
Parmod Risalia
Parmod Risalia is working as an Editor in nayaharyana.com. Before this he worked as a television journalist with a demonstrated history of working in the media production industry (News18, Sadhna News, Mh One News, Sadhna News Haryana, Khabarain Abhi Tak,Tv 100).
India News,today weather news,today weather report,Today weather update