Punjab Government Making Jails Better: पंजाब की जेलों को सही मायनों में सुधार घर बना रही भगवंत मान सरकार
चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य को अपराध मुक्त बनाने के लिए लगातार यत्नशील है। इसी दिशा में राज्य सरकार द्वारा सबसे पहले राज्य की जेलों को सुधार घर बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य की जेलों को नशा-मुक्त और मोबाइल फ़ोन से मुक्त करने के लिए लगातार औचक चैकिंग की जा रही है।
प्रवक्ता ने बताया कि जेल में नशों और मोबाइल पहुँचाने वाले जेल विभाग के कर्मचारियों के खि़लाफ़ सख़्त कार्रवाई अमल में लाई गई है और अब तक की गई चैकिंग के दौरान 4716 मोबाइल फ़ोन कैदियों के पास से ज़ब्त किए गए हैं, जोकि बीते सालों में सबसे बड़ी संख्या है।
उन्होंने बताया कि कैदियों में सुधार लाने के लिए तारीख़ 15 सितम्बर, 2022 से पारिवारिक मुलाकातें ‘पारिवारिक भेंट’ की शुरुआत की गई है, जिसके अंतर्गत अच्छे आचरण वाले बंदियों की पारिवारिक मुलाकातें करवाई जाती हैं, जिससे बंदियों को जुर्म के रास्ते छोडऩे के लिए प्रेरित किया जा सके और अपने परिवारों के साथ फिर से जोड़ा जा सके। अब तक समूह जेलों के अंदर बंदियों की 7497 पारिवारिक मुलाकातें करवाई जा चुकी हैं।
उन्होंने बताया कि जेल विभाग द्वारा पंजाब की जेलों में बंद समूह बंदियों (लगभग 30,000 बंदी) की ड्रग स्क्रीनिंग करवाई गई, जिससे यह पता चल सके कि कितने ऐसे बंदी हैं, जो नशों का सेवन करते हैं और इन बंदियों के बेहतर इलाज/नशा-मुक्ति के लिए रणनीति बनाने और लागू करने के लिए पंजाब जेल इनमेट ड्रग यूस एंड ट्रीटमैंट सर्वे, 2022 भी करवाया गया है। इस सर्वे में कुल 86 पर्सन थे, जिनको पंजाब और चंडीगढ़ की अलग-अलग यूनिवर्सिटियों और शिक्षा केन्द्रों के अध्यापकों की बनाई गई समिति द्वारा तैयार किया गया था। इस सर्वे की रिपोर्ट तैयार की जा रही है।