PM Narendra Modi Mother Heera Ben admitted at Hospital : पीएम मोदी मां की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां की तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पीएम मोदी की माँ हीरा बा को अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल ने बयान जारी कर बताया कि उनकी हालत स्थिर ...

Photo of author

कावेरी

Published


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां की तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पीएम मोदी की माँ हीरा बा को अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल ने बयान जारी कर बताया कि उनकी हालत स्थिर बनीं हुई है.

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की मां हीरा बा की तबीयत मंगलवार को बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद से उनके परिवार के सभी लोग अस्पताल में मौजूद हैं.

पीएम मोदी जाएंगे अस्पताल

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी भी आज दोपहर में उन्हें देखने के लिए अहमदाबाद पहुंचेंगे. थोड़ी देर में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी उनका हाल चाल जानने के लिए अस्पताल का दौरा कर सकते हैं. ऐसे में प्रशासन ने अस्पताल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. 

कैसी है हीरा बा की तबीयत

यूएन मेहता अस्पताल की ओर से बयान जारी कर बताया गया कि पीएम मोदी की मां को यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर अहमदाबाद में भर्ती किया गया है. उनकी हालत स्थिर है. 

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा की उम्र 100 से ज़्यादा हो गई है. इस साल जून में हीरा बा के 100वें जन्मदिन पर पीएम मोदी गांधीनगर में उनसे मिलने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मां हीरा बा का आशीर्वाद लिया था और उनकी पूजा-अर्चना भी की थी.

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment