Haryana Bpl Ration Card 2023 Update: हरियाणा में काफी समय से बीपीएल राशन कार्ड नहीं बन रहे थे। ऐसे में लोगों की परेशानियां बढ़ती ही जा रही हैं, लेकिन अब 1 जनवरी से फिर से गरीबों के लिए हरियाणा सरकार बीपीएल राशन कार्ड (Bpl Ration Card) बनाना शुरू करेगी। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर दी है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हाल ही में बीपीएल राशन कार्ड को लेकर घोषणा की है। इसके मुताबिक, 1 जनवरी को फिर से राज्य में बीपीएल राशन कार्ड बनने शुरू हो जाएंगे। बता दें इससे पहले राज्य में बीपीएल कार्ड आवेदन पर रोक लगा दी गई थी। साथ ही, परिवार पहचान पत्र (Haryana Parivar Pehchan Patra) सभी नागरिक के लिए अनिवार्य कर दिया था। इससे सरकार के पास हरियाणा राज्य में रहने वाले समस्त परिवारों की जानकारी हो।
योग्यता
- बीपीएल राशन कार्ड आवेदक का हरियाणा स्थायी निवासी होना चाहिए।
- बीपीएल राशन कार्ड के लिए आवेदक परिवार का मुखिया ही पात्र होगा।
- 1 जनवरी से बीपीएल राशन कार्ड में परिवार में नए बच्चे का जन्म हुआ है, तो उसका नाम दर्ज करा सकेंगे।
- बीपीएल राशन कार्ड के लिए वही नागरिक पात्र होगा, जिसकी सालाना आय 1 लाख 80 हजार होगी।
- आपको बता दें इसमें बेसहारा एवं निर्धन नागरिक भी आवेदन कर सकते है।
आवश्यक दस्तावेज
- परिवार की फोटो
- परिवार पहचान पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आवास प्रमाण पत्र
- बीपीएल एप्लीकेशन फॉर्म
- पुराना राशन कार्ड
हरियाणा बीपीएल फॉर्म कैसे भरें?
- हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से बना सकते हैं।
बीपीएल फॉर्म आप राशन डिपो से या फिर इसके ऑफिशियल वेबसाइट saralharyana.gov.in पर मिल जाएगा।
- बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन को इसके सरल पोर्टल और परिवार पहचान पत्र के साथ सीएससी पोर्टल पर ऑप्शन दिया जाएगा।
- जिस पर जाने के बाद बीपीएल राशन कार्ड पंजीकरण कर सकते हैं।
Bpl Ration Card का स्टेट्स कैसे चैक करें?
- Bpl Ration Card का स्टेट्स चेक करने के लिए सरल पोर्टल / फैमिली आईडी पोर्टल पर जाकर लॉगिन करें।
- इसके मेन्यू बार में बीपीएल ट्रैक एपीकेशन पर जाएं।
- परिवार पहचान पत्र नंबर भरें।
- इस तरह आप बीपीएल स्टेटस चैक कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ