Delhi Mayor Election 2022 : बजीपी ने मेयर चुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम का किया ऐलान, 6 जनवरी को होगी वोटिंग

Delhi Mayor Election 2022


नई दिल्ली:  दिल्ली में मेयर का इंतज़ार जल्द ही ख़त्म होने वाला है। आम आदमी पार्टी के बाद अब मेयर चुनाव के लिए बीजेपी ने भी उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने मेयर पद के लिए रेखा गुप्ता उम्मीदवार बनाया है तो वहीं कमल बागड़ी को डिप्टी मेयर पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया है। रेखा गुप्ता का मुकाबला आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ऑबेरॉय से होगा। जबकि डिप्टी मेयर पद के लिए कमल बागड़ी का मुकाबला मोहम्मद इकबाल से होगा। वहीं, बीजेपी ने स्टैंडिंग कमेटी के लिए कमलजीत शेहरावत, गजेन्द्र दराल और पंकज लूथरा को चुना है। आज मेयर पद के चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन है। ऐसे में ये सभी उम्मीदवार आज अपना नामांकन भर सकते हैं। जबकि आम आदमी पार्टी ने स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य के लिए आमिल मलिक, रविंद्र कौर, मोहिनी जीनवाल और सारिका चौधरी के नाम की घोषणा की।

शालीमार बाग से तीन बार की पार्षद

बीजेपी उम्मीदवार रेखा गुप्ता शालीमार बाग से पार्षद हैं। वे यहां से तीसरी बार पार्षद बनी हैं। वे पहले भी एमसीडी में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा चुकी हैं। वहीं, कमलजीत पहले दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मेयर रह चुकी हैं। गजेंद्र दराल बीजेपी के बागी के तौर पर निर्दलीय चुनाव लड़े थे। उन्होंने मुंडका से जीत के बाद दोबारा बीजेपी जॉइन कर ली। 

6 जनवरी को तय होगा मेयर

आपको बता दें कि MCD के मेयर के लिए 6 जनवरी को मतदान होगा। इसी दिन सदन की स्थायी समिति के 6 मेंबर्स का चुनाव होना है। MCD की 250 सीटों में से आम आदमी पार्टी ने 134 सीटें जीतकर बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया था, जबकि बीजेपी 104 सीटें ही जीत सकी थी। अब 6 जनवरी को होने वाले मेयर के चुनाव को लेकर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

10 सांसद, 13 विधानसभा सदस्य भी डालेंगे वोट

मेयर के चुनाव में 250 पार्षदों के साथ 10 सांसद जिनमें से 3 राज्यसभा और 7 लोकसभा सांसद और 13 विधानसभा सदस्य भी मतदान करेंगे। यानि 273 वोटर मेयर के चुनाव के लिए वोट डालेंगे। ऐसे में मेयर का चुनाव जीतने के लिए जादुई आकंड़ा 133 है। इस बहुमत के आंकड़ा को छूने वाली राजनीतिक पार्टी का ही मेयर होगा। इसमें AAP के 134 पार्षद, 3 राज्यसभा सांसद हैं।


अगर आम आदमी पार्टी के पार्षद और सांसद कोई खेल नहीं करते है तो केजरीवाल की पार्टी का मेयर बनना तय है। हालाँकि बीजेपी निर्दलियों के दम पर मेयर चुनाव की जीत का दावा ठोक रही है। 


आप को क्या लगता है। क्या बीजेपी आम आदमी पार्टी का खेल बिगाड़ेगी? या आसानी से आम आदमी पार्टी का मेयर बन जाएगा। हमें कमेंट करके ज़रूर बताएँ।

Next Post Previous Post

विज्ञापन