कोरोना (covid-19) में बढ़तरी की आशंका को देखते हुए विदेश से आ रहे यात्रियों की निगरानी और वहां कोरोना नियमों का पालन कराने के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है। डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की तरफ से डीएम वेस्ट ने ऑर्डर जारी किया है।
85 शिक्षक देंगे ड्यूटी
दिल्ली के स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी के बीच बंद हैं। 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक अलग-अलग शिफ्ट में कुल 85 शिक्षक ड्यूटी देंगे। केंद्र सरकार के निर्देश के बाद मंगलवार को दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में ‘मॉक ड्रिल’ का आयोजन किया जाएगा।
विदेशी नागरिकों की हो रही टेस्टिंग
विदेश के आने वाले नागरिकों की भारत में रैंडम टेस्टिंग की जा रही है। भारत में अब तक 10 विदेशी कोरोना (covid-19) संक्रमित पाए गए हैं। बिहार के गया एयरपोर्ट पर बैंकॉक के 3 और म्यांमार के एक शख्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर म्यांमार से आए 4 विदेशियों कोरोना पॉजिटिव मिले। उधर कोलकाता में भी दो विदेशी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। कोलकाता एयरपोर्ट पर भी 2 कोविड पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
टिप्पणियाँ