वीडियो: माँ की आख़िरी इच्छा पूरी करने के लिए लड़की ने ICU में की शादी! 2 घंटे बाद मरीज़ की मौत
गया: बिहार के गया में एक बेटी ने अपनी मां की आख़िरी इच्छा पूरी करने के लिए आईसीयू में शादी रचा ली। हालांकि बेटी की शादी के दो घंटे बाद ही मां ने दम तोड़ दिया। इस शादी में न सिर्फ दूल्हा-दुल्हन के परिवार के लोग, बल्कि अस्पताल के कर्मी भी मौजूद रहे।
जानकारी के मुताबिक, जिले के मजिस्ट्रेट कॉलेनी के सामने स्थित अर्श हॉस्पिटल में ये शादी कराई गई है। गुरारू प्रखंड के बाली गांव केनिवासी ललन कुमार की पत्नी पूनम कुमारी वर्मा कई दिनों से बीमार थी। सीरियस होने के बाद उन्हें अर्श हास्पिटल गया में भर्ती कराया गया था।
माँ ने आख़री इच्छा बेटी की शादी रखी
अस्पताल में भर्ती महिला का नाम पूनम वर्मा था। पूनम को भर्ती कराए जाने के बाद डॉक्टर ने कहा कि मरीज की हालत गंभीर है और किसी भी समय मौत हो सकती है। ऐसी हालत में मरीज पूनम कुमारी वर्मा ने परिजनों के सामने इच्छा रख दी कि उनकी बेटी चांदनी कुमारी की शादी उनके जिंदा रहते कर दी जाये।
शादी के 2 घंटे बाद माँ तोड़ा दम
परिजनों ने बताया कि चांदनी कुमारी की सगाई आज ही होनी थी। लेकिन लड़की की मां की जिद के कारण चांदनी की शादी सलेमपुर गांव के निवासी सुमित गौरव के साथ करा दी गई। दुख की बात ये रही कि शादी के महज दो घंटे बाद ही लड़की की मां का निधन हो गया।
लड़के वालों ने माँ की इच्छा का सम्मान रखा
वैसे आनन-फ़ानन में कई बार लड़के वाले शादी के लिए मना कर देते है। लेकिन यहाँ दूल्हे वाले परिवार ने लड़की की माँ की इच्छा का सम्मान किया और एक दिन पहले ही अस्पताल में शादी कर ली। दूल्हा सुमित गौरव के चाचा अजीत कुमार लोहिया ने वर और वधू को शपथ पत्र पढ़वाकर शादी संपन्न करवाया। खास बात ये कि शादी बिना किसी तिलक दहेज के की गई।
दुल्हन चांदनी बोली- मां की इच्छा जरूरी
शादी होने के महज दो घंटे बाद ही अपनी मां को खोनेवाली चांदनी कुमारी ने बताया कि उनकी मां पूनम कुमारी वर्मा मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ANM के पद पर कार्यरत थीं और कोरोना काल से ही लगातार बीमार रह रही थीं। वह हृदय रोग से पीड़ित थीं। मां की इच्छा रखने के लिए अस्पताल में शादी की।