अल नासेर ने क्या कहा?
Cristiano Ronaldo को मिलेंगे इतने रुपये ?
रिपोर्ट के अनुसार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने नए क्लब के साथ 2025 तक के लिए डील की है। रोनाल्डो को एक साल के 200 मिलियन यूरो में साइन किया है। भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत निकालें तो एक साल का रोनाल्डो को 17 अरब रूपये (17750713224) से अधिक मिलेंगे। यानी 1700 करोड़ रूपये, जो दुनिया में किसी भी खिलाड़ी की सर्वश्रेष्ठ इनकम होगी। इसके हिसाब से अगर तीन साल की इनकम देखी जाए तो रोनाल्डो को क्लब की ओर से 5000 करोड़ रुपए मिलेंगे।
Lionel Messi दूर दूर तक नहीं
इस डील के माध्यम से रोनाल्डो अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप जिताने वाले लियोनल मेसी से कई गुना ज्यादा आगे निकल गए हैं। मेसी को पेरिस सेंट जर्मेन ने हर साल लगभग 350 करोड़ रुपए मिलते हैं। यानी रोनाल्डो की सैलरी मेसी की तुलना में लगभग 5 गुना अधिक है। 37 साल के रोनाल्डो ने नई डील के बाद कहा कि वे अलग देश में नई फुटबॉल लीग खेलने के लिए उत्साहित हैं। बता दें कि इससे पहले रोनाल्डो ने मेनचेस्टर युनाइटेड को समझौते के तहत छोड़ दिया था।
टिप्पणियाँ