16 दिसंबर 2022 को अवतार: द वे ऑफ वॉटर दुनियाभर में रिलीज हुई थी. इसे देखने के लिए दुनियाभर के दर्शक थिएटरों में पहुंच रहे हैं. रिलीज के पहले तीन दिनों में ही फिल्म ने धुआंदार कमाई कर ली है. अवतार 2 की पहले वीकेंड की टोटल ग्लोबल कमाई 435 मिलियन डॉलर हो गई है. भारतीय रुपये के हिसाब से ये आंकड़ा 3,598 करोड़ रुपये के आसपास है.
from Entertainment News in Hindi, एंटरटेनमेंट न्यूज़ Gossips in Hindi, Celebrity Interviews https://ift.tt/3vtoYcd
टिप्पणियाँ