1. पूरी दुनिया में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है. ख़ासकर चीन में हालात बेक़ाबू हो गए है. जहां पिछले कुछ दिनों में लाखों लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं. कोरोना से बड़े पैमाने पर चीन में मौतें हो रही है. हालात इतने गंभीर हैं कि अस्पतालों के बेड भरे हुए हैं और राजधानी बीजिंग के श्मशानों में अपनों के अंतिम संस्कार के लिए लोगों को 24 घंटे का वेट करना पड़ रहा है.चीन में कोरोना से बिगड़े हालात पर भारत समेत दुनिया भर के देश बेहद चिंतित हैं. पड़ोसी देश होने की वजह से भारत में भी लोग काफी डर रहे हैं. हालांकि देश के वायरोलॉजिस्ट और विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में चीन जैसे हालात होने की संभावना कम है. उनका तर्क है कि यह देश पहले ही कीमत अदा कर चुका है.
2. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया है. यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सभी CMO को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.उन्होंने एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही विदेश की यात्रा करके लौटे लोगों का भी कोविड टेस्ट करवाया जाएगा. डिप्टी सीएम ने कोविड संक्रमितों की भर्ती की व्यवस्था को लेकर भी निर्देश दिए हैं. डिप्टी सीएम द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग करवाई जाए, ताकि वायरस के वैरिएंट का पता लगाया जा सके. प्रदेश के सभी सीएमओ और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. निर्देश दिया गया है कि कोरोना संक्रमण प्रभावित देश से आने वाले यात्रियों की जांच सुनिश्चित की जाए. सर्दी-जुखाम और बुखार समेत अन्य लक्षण वाले यात्रियों को चिन्हित करें. कोविड संदिग्ध के नमूने लेकर जांच करवाई जाए. इस दौरान यात्रा से लौटे लोगों को होम आईसोलेशन में रहने की सलाह दी जाये.
3. कोरोना के बढ़ते हुए केसों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राहुल गांधी को चिट्ठी लिख भारत जोड़ो यात्रा में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की मांग की है. इतना ही नहीं मंडाविया ने अपील की है कि अगर यात्रा में इन प्रोटोकॉल का पालन न हो सके, तो इसे देशहित में रोक दिया जाए. स्वास्थ्य मंत्री की इस चिट्ठी के बाद मोदी सरकार और मनसुख मंडाविया कांग्रेस नेताओं के निशाने पर आ गए. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी सरकार भारत जोड़ो यात्रा में जनता के समर्थन को देखते हुए बौखला गई है. इसलिए यात्रा को रोकना चाहती है. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से मोदी सरकार बौखलाए हुई है. आम लोगों का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा तरह-तरह के सवाल उठा रही है. उन्होंने पूछा कि क्या गुजरात चुनाव में PM मोदी मास्क लगाकर, सारे प्रोटोकॉल मानते हुए घर-घर गए थे?
4. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में नशीले पदार्थों के खतरे के मुद्दे और आतंकवाद पर जवाब दिया. अमित शाह ने कहा कि देश में मादक पदार्थों की समस्या एक गंभीर समस्या है. उन्होंने दावा किया कि भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश ड्रग्स से होने वाले मुनाफे का इस्तेमाल आतंक फैलाने के लिए कर रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार की ड्रग्स के मुद्दे पर जीरो टॉलरेंस की नीति है. नशा मुक्त भारत के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. जो देश हमारे देश में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं वे ड्रग्स से होने वाले मुनाफे का इस्तेमाल उसी के लिए कर रहे हैं. इस गंदे पैसे की मौजूदगी भी धीरे-धीरे हमारी अर्थव्यवस्था को खोखला कर देती है. ड्रग्स का खतरा एक गंभीर समस्या है जो पीढ़ियों को नष्ट कर रही है.
5. चीन एलएसी पर लगातार घुसपैठ की कोशिशें कर रहा है, हाल ही में तवांग में हुई झड़प इस बात का सबसे बड़ा सबूत है. जहां सैकड़ों चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें भारतीय जवानों ने खदेड़ दिया. इस पूरी घटना के बाद केंद्र सरकार विपक्ष के निशाने पर है, कांग्रेस लगातार पीएम मोदी और सरकार को इसे लेकर घेरने का काम कर रही है. राहुल गांधी के बाद अब कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी इस मुद्दे का जिक्र कर मोदी सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी ने चीनी अतिक्रमण पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा, "सरकार अडिग है और इस पर चर्चा नहीं कर रही है. जनता और सदन वास्तविक स्थिति जानने में असमर्थ हैं. सरकार चीनी अतिक्रमण का वित्तीय जवाब क्यों नहीं भेज रही है?" सोनिया ने सरकार से चीन को लेकर ऐसे ही कई तीखे सवाल किए.
6. भारतीय रेलवे ने लोगों के राहत के लिए बड़ी सुविधा दी है. रेलवे ने 51 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. यह ट्रेन क्रिसमस और नए साल पर होने वाले भीड़ को मैनेज करने के लिए चलाई जा रही है. रेलवे की ओर से यह ट्रेनें केरल के लिए चलाई जाएंगी. दक्षिण रेलवे ने अपने बयान में कहा है कि 17 स्पेशल ट्रेन केरल में ही कई स्थानों के लिए चलाई जाएंगी.
दक्षिण रेलवे की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, केरल में विभिन्न जोनल के लिए यह ट्रेनें संचालित की जाएंगी. रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 34 चक्कर ट्रेनों को साउथ रेलवे जोन में चलाया जाएगा. इसके अलावा, 22 स्पेशल ट्रेन को साउथ सेंट्रल रेलवे जोनल में चलाया जाएगा. वहीं, 8 स्पेशल ट्रेन साउथ स्पेशल ट्रेन के लिए और चार स्पेशल ट्रेन ईस्ट कास्ट रेलवे के लिए चलाया जाएगा. इस तरह रेलवे 51 सर्विस ट्रेन नए साल और क्रिसमस के मद्देनजर संचालित करेगा.
7. बिहार में सरकार ने कड़ाके की सर्दी को देखते हुए राजधानी पटना समेत अलग-अलग शहरों में रैन बसेरा बनवाए हैं. मंगलवार की रात बिहार सरकार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने राजधानी पटना में देर रात को रैन बसेरों का निरीक्षण किया और इंतजाम देखे.तेजस्वी यादव ने रैन बसेरों के निरीक्षण के बाद कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स और वाई-फाई की व्यवस्था भी रैन बसेरे में की जाएगी. तेजस्वी ने कहा है कि अधिकारियों को अग्निशमन उपकरणों की व्यवस्था करने के निर्देश भी हमने दे दिए हैं.
8.मणिपुर के नोनी जिले में बुधवार सुबह एक भीषण बस हादसा हो गया। इस हादसे में 15 छात्रों की मौत की ख़बर है. वहीं कई छात्र गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मणिपुर के थंबलनू हायर सेकेंडरी स्कूल, यारिपोक के छात्रों को लेकर दो बसें टूर पर खौपुम की ओर जा रही थीं। तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में करीब 15 छात्रों के मारे जाने और कई के गंभीर रूप से घायल होने की आशंका है। आधिकारिक तौर पर मरने वालों की संख्या की अभी पुष्टि नहीं हुई है।
9.भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार 22 दिसंबर 2022 से खेला जाएगा। दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त के बाद भारत यह मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा। इस मैच के शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल रोहित शर्मा की जगह कप्तानी कर रहे केएल राहुल चोटिल हो गए हैं। उनके खेलने को लेकर संशय बना हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान केएल राहुल मैच से पहले ढाका के मैदान पर प्रेक्टिस कर रहे थे। इसी दौरान थ्रो डाउन के दौरान गेंद सीधे उनकी उंगली पर लग गई जिसके बाद वे दर्द से कराहने लगे और उन्हें तुरंत मेडिकल टीम द्वारा उपचार दिया गया। भारत के बैटिंग कोच विक्रम राठौर के मुताबिक राहुल की इंजरी इतनी खतरनाक नहीं है और वे मेडिकल टीम के निरीक्षण में हैं। राठौर को उम्मीद है कि वे अगला मैच जरूर खेलेंगे। अगर राहुल ये मैच नहीं खेलते हैं तो चेतेश्वर पुजारा टीम की पहली बार कप्तानी करते नजर आएंगे।
10. दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिन पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और चंड़ीगढ़ में बहुत घना कोहरा देखने को मिलेगा. साथ ही, उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे के बीच तापमान में कमी से कुछ इलाकों में सर्दी बढ़ने का अनुमान है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अमृतसर, गंगानगर, बरेली में सुबह 5.30 बजे विजिबिलिटी 25 मीटर रही जबकि अंबाला, बहराइच और वाराणसी में 50 मीटर विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई.
टिप्पणियाँ