T20 World Cup 2022 Pak vs Zim: जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को एक रन से हराया, आखिरी गेंद पर जीता लो-स्कोरिंग थ्रिलर

Pakistan vs Zimbabwe : टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उलटफेर का दौरा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सुपर-12 के मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को एक रन से हरा दिया है. पाकिस्तान के लिए यह टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार है. इस हार के साथ ...

Photo of author

कावेरी

Published



Pakistan vs Zimbabwe : टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उलटफेर का दौरा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सुपर-12 के मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को एक रन से हरा दिया है. पाकिस्तान के लिए यह टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार है. इस हार के साथ ही पाकिस्तान के लिए अब सेमीफाइनल में जाना मुश्किल हो गया है. जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाए थे और पाकिस्तान को केवल 129 रन ही बनाने दिए.

पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 42 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी जो केवल पांच ओवरों में ही आई थी. हालांकि, इसके बाद उन्होंने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए और 10वें ओवर तक टीम का स्कोर 64/3 हो गया था. चौथे विकेट के लिए सीन विलियम्स (31) और सिकंदर रजा (9) के बीच 31 रनों की साझेदारी हुई. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने वापसी करते हुए जिम्बाब्वे को फिर लगातार झटके दिए और उनका स्कोर 95/7 कर दिया. पुछल्ले बल्लेबाजों ने किसी तरह अपनी टीम को 130 रन तक पहुंचाया. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम ने सबसे अधिक चार विकेट हासिल किए. शादाब खान को भी तीन विकेट मिले.

जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने किया कमाल

स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने पावरप्ले में ही बाबर आजम तथा मोहम्मद रिजवान के विकेट गंवा दिए थे. आठवें ओवर तक टीम को 36 के स्कोर पर तीसरा झटका भी लग गया था. इसके बाद शादाब खान (17) और शान मसूद (44) के बीच चौथे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी हुई थी. इस साझेदारी से पाकिस्तान की मैच में वापसी हो गई थी, लेकिन सिकंदर रजा ने लगातार दो ओवरों में शादाब और मसूद को आउट करके मैच में रोमांच पैदा कर दिया था.

बेहद कम अंतर पर तीन विकेट गंवा देने के बाद पाकिस्तान के ऊपर काफी दबाव आ गया था. मोहम्मद नवाज (22) ने भरपूर कोशिश की, लेकिन आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर उनके आउट होते ही मैच पर जिम्बाब्वे की पकड़ काफी मजबूत हो गई. 

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment