T20 World Cup 2022: दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 104 रन से दी कारारी शिकस्त

T20 World Cup 2022: विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लेदेश के बीच खेले गए मैच में अफ्रीकी टीम ने बांग्लादेश को हरा दिया है. दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 104 रन से हराया है.  UP Board 10th 12 th Result 2025 आज: UPMSP रिजल्ट ...

Photo of author

कावेरी

Published


T20 World Cup 2022: विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लेदेश के बीच खेले गए मैच में अफ्रीकी टीम ने बांग्लादेश को हरा दिया है. दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 104 रन से हराया है. 

साउथ अफ़्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 5 विकेट के नुक़सान पर 20 ओवरों में 205 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश महज 101 रन पर ही सिमट गई. बांग्लादेश की और से सबसे ज़्यादा लिटन दास ने 34 रन बनाए. वहीं दक्षिण अफ़्रीका की ओर से एनरिक नोर्तजे ने 3.3 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट झटके. जबकि स्पिनर तबरेज शम्सी ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.

दक्षिण अफ़्रीका ने दिया 206 रन का लक्ष्य

इससे पहले दक्षिण अफ़्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए और बांग्लादेश को 206 रनों का लक्ष्य दिया. दक्षिण अफ़्रीका की और से राइली रूसो ने शानदार शतक जड़ा. राइली ने 56 गेंदों में 109 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के जड़े. राइली के अलावा डी कॉक ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. डीकॉक ने 3 छक्के और 7 चौके की मदद से 38 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली. 

ग्रुप 2 में टॉप पर अफ़्रीका

इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ़्रीका ग्रुप 2 में टॉप पर पहुँच गई है. जबकि बांग्लादेश तीसरे पायदान पर खिसक गया है. जबकि भारत दूसरे पायदान पर है. भारत अगर आज नीदरलैंड से मुक़ाबला जीतता है तो भारत टॉप पर पहुँच जाएगा. 

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment