संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Nothing के यूनिक डिजाइन वाले Nothing Ear (Stick) ईयरबड्स लॉन्च, जानें कीमत और फीचर

Nothing के Phone ने अपने डिजाइन से दुनिया में काफी चर्चा बटोरी है. इसी तरह अब एक बार फिर Nothing चर्चा में है. इस बार उसने अपने यूनिक डिजाइन के साथ एयरबड्स लॉन्च किया है. No…

चित्र

Nothing Ear Stick


Nothing के Phone ने अपने डिजाइन से दुनिया में काफी चर्चा बटोरी है. इसी तरह अब एक बार फिर Nothing चर्चा में है. इस बार उसने अपने यूनिक डिजाइन के साथ एयरबड्स लॉन्च किया है.

Nothing ने अपने नए प्रोडक्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस बार Nothing Ear (Stick) ईयरबड्स को पेश किया है. इस डिवाइस को लेकर कंपनी काफी समय से टीज कर रही थी. इसे काफी अलग डिजाइन के साथ उतारा गया है.

Nothing Ear (Stick) की क्या होगी कीमत?

Nothing Ear (Stick) की कीमत 8,499 रुपये रखी गई है. इसकी सेल 4 नवंबर से शुरू होगी. इन ईयरबड्स को 40 से ज्यादा देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. इसकी सेल Flipkart और Myntra से की जाएगी. कंपनी कई जगहों पर इसके प्री-ऑर्डर को एक्सेप्ट करने लगी है. 

Nothing Ear (Stick) के फीचर

Nothing Ear (Stick) में 12.6mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं. इससे रीच डेप्थ, क्लियर हाई और डिटेल्स साउंड सुनाई देगी. कंपनी ने ये भी कहा है कि अलग-अलग फ्रीक्वेंसी पर भी साउंड क्वालिटी एक जैसी रहती है. प्रत्येक ईयरबड का वजन 4.4 ग्राम है. कंपनी इसे फिदरलाइट बताती है. हालांकि, इसमें Nothing Ear 1 जैसे सिलिकॉन टिप्स नहीं दिए गए हैं. यानी बैकग्राउंड साउंड पूरी तरह से बंद नहीं होंगे. ये ईयरबड्स Nothing X ऐप के साथ कंपीटिबल है. 

क्या है कंपनी का दावा?

Nothing Phone (1) के साथ इसे आसानी से पेयर किया जा सकता है. इसके लिए आपको केवल एक बटन प्रेस करने की जरूरत है. इन ईयरबड्स में एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन नहीं दिया गया है. लेकिन, इस डिवाइस में बेस लॉक टेक्नोलॉजी दी गई है. 

कंपनी ने कहा है कि ये यूनिक ईयर कैनल शेप को माप कर ईयरबड्स को फिट कर देती है. ये टेक्नोलॉजी डिटेक्ट कर लेती है कि वियर के दौरान कितने बेस लॉस हुए. क्लियर कॉल क्वालिटी के लिए इन ईयरबड्स में तीन हाई-डेफिनेशन माइक दिए गए हैं. ये आउट लाउडर बैकग्राउंड नॉइज को फिल्टर आउट कर देते हैं और ये आपकी वॉयस को एम्पलिफाई कर देता है. इससे सामने वाले को विंड-प्रूफ और क्राउड प्रूफ कॉल्स साउंड सुनाई देती है. 

यूजर्स ईयरबड्स के स्टेम को प्रेस करके गाने को प्ले, पॉज, स्किप, वॉल्यूम चेंज जैसे काम कर सकते हैं. बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 7 घंटे तक का लिस्निंग टाइम और 3 घंटे तक का टॉक टाइम देता है. केस के साथ 22 घंटे का एक्स्ट्रा चार्ज टाइम मिल जाता है. 10 मिनट के चार्ज पर 2 घंटे तक का लिस्निंग टाइम मिलता है.

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

टिप्पणियाँ