भारत ने बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम का किया परीक्षण, इतने हज़ार किलोमीटर तक के लक्ष्य को भेदने में सक्षम

missile


ओडिशा: भारत के लिए एक और सुनहरा दिन है. भारत ने शुक्रवार (21 अक्टूबर) को देश में ही विकसित नयी पीढ़ी की मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलअग्नि प्राइम’ (Agni Prime New Generation Ballistic Missileका ओडिशा (Odisha) के तट से सफल परीक्षण कर लिया है. 

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मिसाइल एपीजे अब्दुल कलाम आयलैंड स्थित सचल लांचर से पूर्वाह्न नौ बजकर 45 मिनट पर दागी गई. सूत्रों ने बताया कि ठोस ईंधन युक्त मिसाइल ने तय सभी मानकों को परीक्षण के दौरान प्राप्त किया.


एक हज़ार से दो हज़ार किलोमीटर तक के लक्ष्य को भेदने में सक्षम

अधिकारियों ने बताया कि मिसाइल के पूरे रास्ते की निगरानी राडार से की गई और दूरमापी उपकरण विभिन्न स्थानों पर लगाए गए थे. उन्होंने बताया कि यह मिसाइल एक हजार से दो हजार किलोमीटर तक के लक्ष्य को भेद सकती है. सूत्रों ने बताया कि इस मिसाइल का पिछला परीक्षण गत 18 दिसंबर को एपीजे अब्दुल कलाम आयलैंड से ही किया गया था, जो सफल रहा था.

Next Post Previous Post

विज्ञापन