Ind vs Sa 2nd ODI : अगर आज मैच हारी भारतीय टीम तो बनेगा शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा ना होने देना टीम

नई दिल्ली:  UP Board 10th 12 th Result 2025 आज: UPMSP रिजल्ट upmsp.edu.in, DigiLocker, SMS पर ऐसे चेक करें भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच खेली जा रही 3 एक दिवसीय मैच की सीराज का आज दूसरा मुक़ाबला राँची में खेला जाएगा. भारत को ...

Photo of author

कावेरी

Published


नई दिल्ली: 

भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच खेली जा रही 3 एक दिवसीय मैच की सीराज का आज दूसरा मुक़ाबला राँची में खेला जाएगा. भारत को सीरीज़ में वापसी करने के लिए ये मैच हर हाल में जीतना होगा.

लेकिन अगर रांची में होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया अगर हार जाती है तो उसके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड होगा, जो कोई टीम अपने नाम नहीं करवाना चाहेगी.

सबसे ज्यादा वनडे हारने वाली टीम बनेगी इंडिया?

भारत अगर रांची में होने वाला मुकाबला गंवा देती है, तो यह उसकी वनडे फॉर्मेट में एक ऐतिहासिक हार होगी. भारतीय टीम ने अभी तक कुल 1012 वनडे मैच खेले हैं, जो किसी भी टीम द्वारा खेले गए सबसे ज्यादा वनडे मैच हैं. इनमें भारतीय टीम ने 529 में जीत हासिल की है, जबकि 433 मैच में उसे हार मिली है.  टीम इंडिया के 9 मैच टाई हुए हैं, जबकि 41 में कोई नतीजा नहीं निकला है

सबसे ज्यादा वनडे हारने वाली टीमें

सबसे ज़्यादा एकदिवसीय मैच हारने वाली टीमों की बात करें तो सबसे ज्यादा श्रीलंका– 434 मैच, उसके बाद भारत– 433 मैच हार चुका है.  वेस्टइंडीज़– 402 यानी अगर टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाला दूसरा वनडे मैच हार जाती है, तो वह संयुक्त रूप से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन जाएगी. यानी यह ऐसी रिकॉर्ड है जो कोई भी टीम अपने नाम नहीं करना चाहेगी

सबसे ज्यादा वनडे जीतने वाली टीमें

सबसे ज़्यादा मुक़ाबला जीतने की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया– 589, भारत– 529, पाकिस्तान– 498 मैच अनने नाम कर चुके हैं. 

भारतीय टीम

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अवेश खान, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, रजत पाटीदार , शाहबाज अहमद और राहुल त्रिपाठी.

साउथ अफ्रीकी टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), जानेमन मलान, क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, एनरिक नॉर्किया और एंडिले फेहलुक्वायो

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment