सिडनी: टी20 विश्वकप में भारत और नीदरलैंड्स के बीच खेले गए मैच को भारत ने 56 रनों से जीत लिया. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला लिया और नीदरलैंड्स को 180 रनों का लक्ष्य दिया. जब में नीदरलैंड्स की पारी शुरुआत से लड़खड़ा गई और 123/9 रन ही बना पाई. भारत के सामने नीदरलैंड्स ने घुटने टेकने शुरू कर दिए. पांचवें ही ओवर में नीदरलैंड्स का दूसरा विकेट गिर गया. अक्षर पटेल ने स्टार बल्लेबाज मैक्स को सिर्फ 16 के स्कोर पर ही क्लीन बोल्ड कर दिया.
भारत की और से भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट, अर्शदीप ने 2 विकेट, अश्विन ने 2 विकेट, अक्षर ने दो विकेट लिए.
भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बनाए 179 रन
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी और पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 179 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा ने जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की शुरुआत की थी, उसे अंत में सूर्यकुमार यादव ने चरम पर पहुंचाया. सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 25 बॉल में ही 51 रन बना डाले, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था. वहीं, विराट कोहली ने अपनी पारी में 44 बॉल में 62 रन बनाए.पहली बार भारत नीदरलैंड्स के खिलाफ कोई टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल रहा है.
भले ही नीदरलैंड्स की टीम कागज़ों पर कमजोर हो, लेकिन किसी को भी हल्के में लेना बड़ी भूल साबित हो सकती है. यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के बल्लेबाजों ने धमाल मचाया. कप्तान रोहित ने 53, विराट कोहली ने 62 और सूर्यकुमार यादव ने 51 रन बनाए.
ग्रुप में पहुँचा टॉप पर भारत
इस मैच को जीतने के बाद भारत सुपर-12 के ग्रुप-2 में टॉप पर पहुँच गया है. भारत ने दो मैच खेले हैं. दोनों ही जीते है. भारत के बाद साउथ अफ़्रीका नंबर दो पर है. साउथ अफ़्रीका से भारत का मुक़ाबला 30 अक्टूबर को खेला जाएगा. भारत ने अपना पहला मुक़ाबला पाकिस्तान से जीता है. अगर भारत साउथ अफ़्रीका को हरा देता है तो भारत सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा.
कोहली का लगातार दूसरा अर्धशतक
विराट कोहली ने इस टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी लगातार दूसरी फिफ्टी जड़ दी है. पाकिस्तान के खिलाफ धमाल मचाने के बाद अब नीदरलैंड्स के खिलाफ भी विराट रंग में दिख रहे हैं और आखिरी ओवर्स में उनसे बड़े शॉट्स की उम्मीद है.
ये थी दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत की प्लेइंग-11: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
नीदरलैंड्स की प्लेइंग-11: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉड, बैस डे लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स, टिम प्रिंगल, लोगन वैन बीक, शहरीज़ अहमद, फ्रेड क्लासेन, पॉल वेन मीकरेन
टिप्पणियाँ