Azam Khan Hate Speech Case: कोर्ट ने सपा नेता आजम खान को सुनाई 3 साल की सजा, जाने पूरा मामला
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और रामपुर से विधायक आजम खान को कोर्ट ने गुरुवार को हेट स्पीच मामले में 3 साल की सजा सुनाई है. साथ ही 25 हजार जुर्माने की भी सजा मिली है. ऐसे में उनकी विधानसभा की सदस्यता चली गई है. हालांकि, आजम खान को बेल मिल सकती है. ऐसे में जमानत के लिए सपा नेता के पास एक महीने का समय होगा.
ग़ौरतलब है कि आजम खान रामपुर से 10 बार के विधायक रहे हैं और सपा के फाउंडिंग मेंबर्स में से एक हैं. ऐसे में उनकी विधायकी जाने का डर समाजवादी पार्टी के लिए काफी बड़ा है. याद हो, अयोध्या की गोसाईगंज से बीजेपी विधायक खब्बू तिवारी की भी सदस्यता रद्द हो गई थी, जब कोर्ट ने उन्हें दो साल से ज्यादा की सजा सुनाई थी.