नई दिल्ली: अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने एक बार फिर धरती पर आ रही मुसीबत से निपट लिया हैं. धरती को ऐस्टराइड से बचाने के लिए नासा (NASA) का डार्ट मिशन (Nasa's Dart mission) पूरी तरह सफल रहा है. डबल क्षुद्रग्रह पुनर्निर्देशन परीक्षण (DART) के तहत नासा के एक अंतरिक्ष यान सोमवार को डिमोर्फोस (Dimorphos) नामक एक छोटे एस्टेरॉयड से टकराया और उसकी दिशा बदल दी. इसकी लंबाई 169 मीटर की थी.
नासा के ग्रह विज्ञान विभाग के निदेशक लोरी ग्लेज़ ने इस मिशन पर कहा, "हम एक नए युग की शुरुआत कर रहे हैं, एक ऐसा युग जिसमें हम संभावित रूप से खतरनाक से खतरनाक क्षुद्रग्रह प्रभाव जैसी किसी चीज़ से खुद को बचाने की क्षमता रखते हैं."
IMPACT SUCCESS! Watch from #DARTMIssion’s DRACO Camera, as the vending machine-sized spacecraft successfully collides with asteroid Dimorphos, which is the size of a football stadium and poses no threat to Earth. pic.twitter.com/7bXipPkjWD
— NASA (@NASA) September 26, 2022
इस मिशन पर नासा ने क्या कहा?
वहीं नासा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रभाव सफलता! वेंडिंग मशीन के आकार का अंतरिक्ष यान क्षुद्रग्रह Dimorphos से सफलतापूर्वक टकराया, जो एक फुटबॉल स्टेडियम के आकार का है और इससे पृथ्वी को कोई खतरा नहीं है.
इस मिशन के बारे में नासा ने कहा था कि यह अंतरिक्ष की चट्टान फिलहाल धरती से टकराने नहीं आ रही है और ना ही टेस्ट के बाद इसके धरती की ओर आने की कोई संभावना है. यह भिड़ंत भारतीय समय के अनुसार सुबह 4 बजकर 44 मिनट पर होगी. इसे टेलीस्कोप की मदद से देखा जाएगा. इसके ऑब्जर्वेशन के लिए नई स्पेस दूरबीन जेम्स वेब (James Web) का भी सहारा लिया जाएगा.
अभी 15000 क्षुद्रग्रहों की खोज जारी
साल 2005 में अमेरिकी संसद ने नासा को 2020 तक धरती के पास मौजूद ऐसे क्षुद्रगहों का पता लगाने के लिए कहा था जो एक शहर को खत्म कर सकते हैं. जो 460 फीट या उससे बड़े डायमीटर के हैं. डाइमोरफोस (Dimorphos) का व्यास लगभग 500 फीट है. अभी 15,000 और ऐसे क्षुद्रग्रहों की खोज की जानी बाकी है.
टिप्पणियाँ