नई दिल्ली: गुजरात में विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022 Date) के लिए अगले महीने तारीखों का एलान हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक नवंबर के आखिरी हफ्ते तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो सकती है. नवंबर के तीसरे और चौथे सप्ताह में मतदान हो सकता है.
दो चरणों में हो सकते हैं चुनाव
गुजरात में दो चरणों में चुनाव होने की संभावना है. मुख्य चुनाव आयुक्त गुजरात दौरे पर गांधीनगर पहुंचे. यहां उन्होंने गांधी नगर में गृह मंत्रालय के अधिकारी, राज्य के सभी ज़िला कलैक्टर के साथ बैठक की. इस बैठक में राज्य विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा.
गुजरात में चुनाव आयोग की टीम
केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम दो दिनों के लिए गुजरात का दौरे पर है. केंद्रीय चुनाव आयोग के सदस्य चुनाव और मतदान की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार 27 तारीख को दोपहर केंद्रीय चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस भी है.
पहले भी हो चुका है आयोग का दौरा
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय और केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम पहुंची. केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम इससे पहले दो दिनों के लिए गुजरात का दौरा कर चुकी है. अहमदाबाद में इस दौरान उन्होंने सभी जिला कलेक्टरों और पुलिस प्रमुखों के साथ बैठक की थी.केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम ने मतदाता सूची, मतदान केंद्र, संवेदनशील केंद्र, सुरक्षा व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर चर्चा की. कलेक्टर व पुलिस प्रमुख ने अपने जिले की चुनावी तैयारियों की भी प्रस्तुति दी. 2022 के चुनावों की तैयारी के लिए चुनाव आयोग की वह पहली बड़ी बैठक थी.
टिप्पणियाँ