पंजाब में अप्रैल-जुलाई में GST संग्रह में 24.15 % की बढ़ोतरी, वित्त मंत्री ने किया दावा
चंडीगढ़: पंजाब में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनीं है तब से कई बड़े दावे किए जा रहे है. अब सरकार के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने सोमवार को कहा कि राज्य के माल एवं सेवा कर (GST) संग्रह में चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में साल-दर-साल आधार पर 24.15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
वहीं चीमा ने आगे कहा कि चार महीनों में अप्रैल से जुलाई तक राज्य में जीएसटी संग्रह में 24.15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
चीमा ने ये भी किया बड़ा दावा
चीमा का कहना है कि अप्रैल से जुलाई तक राज्य का जीएसटी संग्रह 7,243 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष में इतने समय में 5,834 करोड़ रुपये था. उन्होंने आगे कहा कि शुरूआती चार महीनों के दौरान उत्पाद शुल्क संग्रह 41.23 प्रतिशत से बढ़कर 2,741.35 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इस समय में 1,941.05 करोड़ रुपये था.पंजाब राज्य सहकारी कृषि बैंक को संकट से उबारने के लिए 525 करोड़ की सहायता
बकाया कर्ज के बारे में चीमा ने कहा कि राज्य सरकार ने इन चार महीनों में ब्याज सहित 10,366 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया है. हालांकि, उन्होंने कहा कि सरकार ने अप्रैल से जुलाई तक 8,100 करोड़ रुपये का उधार लिया है. मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने पंजाब राज्य सहकारी कृषि बैंक को संकट से उबारने के लिए 525 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी है.