दिल्ली में आज बच्चों को स्कूल जाने में हुई परेशानी, स्कूल कैब चालकों की एक दिन की हड़ताल

delhi school




नई दिल्ली : दिल्ली में छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. आज, 1 अगस्त को बच्चों को स्कूल लेकर जाने वाले प्राइवेट कैब यूनियन एक दिन की हड़ताल पर है. जिसकी वजह से कई पैरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर परेशान होते दिखाई दिए.


हालांकि, पैरेंट्स को मैसेज भेजकर इस बारे में पहले ही जानकारी दे दी गई थी कि 1 अगस्त यानी सोमवार को स्कूल वैन नहीं चलेंगी. ऐसे में पैरेंट्स अपनी सुविधानुसार, बच्चों को लाने और लेकर जाने की व्यवस्था करें. ऐसे में सभी स्कूल खुलने के बीच कैब ड्राइवर्स की हड़ताल की वजह से कक्षा में बच्चों की संख्या कम हो सकती है.


अभिभावकों को मिला ये संदेश

Dear Parents Kindly note that school vans will not ply on Monday, the 1st August 2022 because of the strike. You are requested to make arrangements accordingly.


Warm wishes 

Class Teacher


अभिभावकों को ख़ुद छोड़ना पड़ रहा बच्चों को स्कूल


दिल्ली में प्राइवेट स्कूल कैब ड्राइवरों की हड़ताल के चलते अभिभावक खुद बच्चों को स्कूल पहुंचाने के लिए मजबूर हैं. शाहदरा से कश्मीरी गेट स्कूल में अपने बच्चों को छोड़ने पहुंचीं रश्मि ने कहा कि सुबह-सुबह बच्चों को स्कूल छोड़कर आना और फिर दोपहर में लेने जाना एक बड़ी परेशानी है. सरकार को इन कैब ड्राइवरों के बारे में सोचना चाहिए.


किसान नेता ने किया समर्थन


वहीं ड्राइवरों को इस हड़ताल को किसान नेता गुमनाम सिंह चढूनी ने भी समर्थन दिया है. चढूनी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार स्कूल ट्रांसपोर्ट यूनियन को अकेला ना समझे. उनके साथ भारतीय किसान यूनियन खड़ी है. 



कूल ट्रांसपोर्ट यूनियन की ये है माँग


दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग की और से निजी स्कूल कैब ड्राइवर को लेकर चलायें जा रहे विशेष अभियान के खिलाफ कैब ड्राइवर एक दिन की हड़ताल पर हैं. स्कूल कैब ड्राइवर की प्रमुख यूनियन की मांग है कि दिल्ली सरकार का ट्रांसपोर्ट विभाग प्राइवेट कैब्स को कमर्शियल कैब्स के रूप में बदलने की प्रक्रिया को शुरू करे. 


Next Post Previous Post

विज्ञापन