दिल्ली एयरपोर्ट पर 45 हैंड गन के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार, वियतनाम से लाए 22.5 लाख की पिस्टल

नई दिल्ली: दिल्ली एयपोर्ट से कस्टम विभाग ने एक पति–पत्नी गिरफ्तार किया है जिनके पास से 45 हैंड गन (Toy Gun) बरामद हुई है. जब्त की गईं पिस्टल की कीमत 22 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है.  भारतीय मार्केट में Mini Cooper ...

Photo of author

कावेरी

Published

नई दिल्ली: दिल्ली एयपोर्ट से कस्टम विभाग ने एक पतिपत्नी गिरफ्तार किया है जिनके पास से 45 हैंड गन (Toy Gun) बरामद हुई है. जब्त की गईं पिस्टल की कीमत 22 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है


गिरफ्तार किए गए पतिपति ये हैंड गन लेकर वियतनाम से लौटे थे. पुलिस फिलहाल दोनों से पूछताछ कर रही है.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम जगजीत सिंह और जसविंदर कौर है. दोनों पतिपत्नी हैं. दोनों ही 10 जुलाई को वियतनाम से लौटे थे. वियतनाम से लौटते वक्त जगजीत अपने साथ 2 ट्रॉली बैग लेकर आए थेये बैग जगजीत को उनके भाई मंजीत ने वियतनाम में दिए थे

मंजीत बैग देने के लिए फ्रांस के पैरिस से वियतनाम आया था. पकड़े गए आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे इससे पहले टर्की से 25 हैंड गन लेकर चुके हैं. इसकी कीमत करीब 12.5 लाख रुपए थी.

दोनों ही वियतनाम के जो हो ची मिन्ह से फ्लाइट लेकर दिल्ली पहुंचे थे. कस्टम विभाग को आरोपियों के बारे में सूचना मिली थी. उन्हें ग्रीन चैनल पार कर एक्जिट गेट पर जाते वक्त रोका गयादिल्ली एयरपोर्ट में उनके साथ उनके साथ उनकी 2 साल की बेटी यासमीन कौर महल भी थी.

हैंड से पहले भी दे चुके हैं कई वारदातों अंजाम

पतिपत्नी की गिरफ्तारी के बाद बच्ची को उसकी दादी के हवाले कर दिया गया. दोनों डिफेंस कॉलोनी भोंडसी गुड़गांव के रहने वाले हैं. बता दें कि हैंड गन के जरिए कई आरोपी अपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment