UPSSSC Lekhpal Admit Card 2022 Live Update : एडमिट कार्ड जारी, जानिए कैसे करें डाउनलोड और अब कब होगी परीक्षा?
UPSSSC Lekhpal Admit Card 2022 Live Update: UPSSSC की ओर से उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है, इस परीक्षा का आयोजन 31 जुलाई 2022 को किया जाएगा.
हालाँकि इससे पहले परीक्षा की तारिक 24 जुलाई थी. वहीं उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) लेखपाल मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कर दिए है. परीक्षा प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी किए गए है.
8085 रिक्त पदों पर होगी भर्ती
आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, उत्तर प्रदेश में राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई 2022 को आयोजित किया जाना था. बता दें कि इस प्रक्रिया के माध्यम से राजस्व लेखपाल के 8085 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है. जिसमें, अनारक्षित वर्ग के लिए 3271 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 1690 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 152 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 2174 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 798 पद शामिल हैं. बता दें कि इस भर्ती के लिए जनवरी में आवेदन मांगे गए थे और उसके बाद 19 जून को एग्जाम होना था.
UP Lekhpal Exam Pattern 2022: कैसे होगी परीक्षा?
यूपी लेखपाल परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे कुल. 100 अंकों की परीक्षा होगी, जिसके लिए उम्मीदवारों को 120 मिनट दिए जाएंगे. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी. जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रश्न के एक चौथाई अंक काटे जाएंगे. परीक्षा में हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान एवं ग्रामीण विकास और ग्रामीण समाज से 25 -25 प्रश्न पूछे जाएंगे. इस तरह उम्मीदवारों को कुल 100 प्रश्नों के जवाब देने होंगे.
UP Lekhpal Syllabus 2022: क्या रहेगा सलेबस?
यूपी लेखपाल परीक्षा में हिंदी से अलंकार, समास, पर्यायवाची इत्यादि से प्रश्न पूछे जाएंगे. वही गणित में अंकगणित और सांख्यिकी, संख्या प्रणाली, प्रतिशत, लाभ, हानि, एवं अन्य से तो सामान्य ज्ञान से सामान्य विज्ञान, करंट अफेयर्स इत्यादि से प्रश्न आयेंगे. वहीं ग्रामीण विकास और ग्रामीण समाज से ग्रामीण प्रशासन, राजस्व प्रशासन, ग्रामीण विकास के लिए योजना एवं अन्य से प्रश्न आएंगे.
How To Download UP Lekhpal Admit Card 2022: एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें -
UP Lekhpal Bharti परीक्षा के लिए एडमिट UPSSSC की वेबसाइट पर अब उपलब्ध करवा दिया गया है. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर जाकर और अपनी जानकारी भरकर लॉगिन करे और वहीं से डाउनलोड करे.