Sidhu Moose Wala Murder Case: आटारी में मुठभेड़ के दौरान 2 आरोपी ढेर, 3 पुलिसकर्मी ज़ख़्मी, AK47 बरामद

Sidhu-moose-wala-murder-case-2-killer-encoutered


अटारी: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस (Sidhu Moose Wala Muder Case) के संदिग्धों के साथ पंजाब पुलिस की मंगलवार को मुठभेड़ हुई. अमृतसर के पास एक गांव में चार घंटे चले इस एनकाउंटर में गैंगस्टर जगरूप रूपा और मनप्रीत उर्फ मन्नू ढेर हो गया, जबकि तीन पुलिसवाले भी इसमें जख्मी हुए हैं


पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मुठभेड़ में जगरूप रूपा पहले मारा गया लेकिन दूसरा संदिग्‍ध मनप्रीत सिंह करीब एक घंटे तक फायरिंग करता रहा. करीब चार घंटे तक हुई गोलीबारी के बाद उसे भी मार गिराया गयायह मुठभेड़ अमृतसर के भकना कलानौर गांव (अटारी) में हुई


राज्‍य के पुलिस प्रमुख गौरव यादव भी अमृतसर से करीब 20 किमी दूर भाकना गांव स्थित एनकाउंटर स्‍थल पर पहुंचे थेपंजाब पुलिस के एंटी गैंगस्‍टर टॉस्‍क फोर्स की अगुवाई करने वाले एडीजीपी प्रमोद बेन ने बताया कि गैंगस्टर्स के पास से एके 47 और विदेशी पिस्टल के अलावा बड़ी संख्या में कारतूस और मैग्जीन बरामद हुए हैं.


Next Post Previous Post

विज्ञापन