दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ी! ED ने अब पूछताछ के लिए पत्नी को किया तलब



नई दिल्‍ली: दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार मंत्री सत्‍येंद्र जैन की पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाया है. ख़बरों की माने तो अगले हफ्ते यह पूछताछ होगी


सत्येंद्र जैन को 30 मई को धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया था और निचली अदालत ने 31 मई को उन्हें नौ जून तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया था.


केजरीावाल सरकार के मंत्री के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) का मामला अगस्त 2017 में सीबीआई (CBI) द्वारा उनके और अन्य के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में दर्ज की गई एफआईआर से उपजा है


ED की जांच में पाया गया कि 2015-16 की अवधि के दौरान जब सत्येंद्र जैन एक लोक सेवक थे, तो उनके द्वारा लाभकारी स्वामित्व वाली और नियंत्रित कंपनियों को हवाला मार्ग के माध्यम से कोलकाता बेस्ड एंट्री ऑपरेटरों को नकद ट्रांसफर के बदले शेल कंपनियों (Shell Companies) से 4.81 करोड़ रुपये की स्थानीय एंट्री प्राप्त हुईं


ED ने उल्लेख किया है कि इस रकम का उपयोग जमीन की सीधी खरीद या दिल्ली और उसके आसपास कृषि भूमि की खरीद हेतु लिए गए ऋण की अदायगी के लिए किया गया था.


केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने जैन और उनके परिवार के खिलाफ अगस्त 2017 में कथित तौर पर 1.62 करोड़ रुपये तक की मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था

CBI ने आरोप लगाया कि जैन और उनके परिवार ने 2011-12 में 11.78 करोड़ रुपए और 2015-16 में  रुपए 4.63 करोड़ के शोधन के लिए चार शेल फर्म बनाई थी.

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सीबीआई (CBI) की एफआईआर के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच शुरू की थी

Next Post Previous Post

विज्ञापन