संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

रुपये में गिरावट जारी, एक अमेरिकी डॉलर के मुक़ाबले रुपया सार्वकालिन नीचले स्तर पर

नई दिल्ली : भारत की करंसी रुपये लगातार गिरती ही जा रही है. बुधवार यानी 13 जुलाई 2022 को रुपया एक बार अपने सबसे नीचले स्तर (Rupee All Time Low) पर पहुँच गया है.  बुधवार …

चित्र



नई दिल्ली: भारत की करंसी रुपये लगातार गिरती ही जा रही है. बुधवार यानी 13 जुलाई 2022 को रुपया एक बार अपने सबसे नीचले स्तर (Rupee All Time Low) पर पहुँच गया है.  बुधवार सुबह जब सपाट खुला, इसमें हल्की रिकवरी देखी गई, लेकिन कारोबार के दौरान यह फिर गिरावट लेते हुए सार्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया

रुपया 79.67 रुपये प्रति डॉलर पर

मौजूदा समय में रुपया 79.67 रुपये प्रति डॉलर (indian rupee Vs US dollar) पर पहुंच गया था. रुपया यह लगातार तीसरे सत्र में गिरावट देख रहा है. एशियाई बाजारों में सुबह ब्रेंट क्रूड की कीमतें गिरी थीं और 100 डॉलर के नीचे गई थीं, तब रुपया सकारात्मक रुख के साथ ट्रेड कर रहा था, लेकिन फिर इसमें गिरावट गई.


रुपया पिछले सत्र में 79.5975 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था, इसके मुकाबले यह 79.66/67 पर ट्रेड कर रहा था

जोखिम भरे एसेट से बाहर निकलने की कोशिश में विदेशी निवेशक 

दरअसल, US में महंगाई के आंकड़े आने वाले हैं, जिसके चलते निवेशकों के बीच वहां मंदी और आर्थिक वृद्धि को लेकर डर बैठा हुआ है. विदेशी निवेशक जोखिम भरे एसेट से बाहर निकल रहे हैं.

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.55 पर मजबूत खुला 

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.55 पर मजबूत खुला लेकिन बाद में घरेलू मुद्रा ने 79.53 से 79.60 के दायरे में कारोबार किया.

रुपया शुरुआती सौदों में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.58 पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव के मुकाबले एक पैसे की बढ़त को दिखाता है.

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

टिप्पणियाँ

Most Reading Posts