NEET exam date 2022 Update : जानिए ड्रेस कोड से लेकर सारी जरूरी बातें, ये है रिपोर्टिंग टाइम


 

नई दिल्ली: NEET UG 2022 Latest Update: NTA यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 17 जुलाई 2022 को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस ट्रेस्ट-अंडरग्रेजुएट (NEET-UG 2022) परीक्षा करवा रही है.


NTA NEET 2022 अकेडमिक कैलेंडर ( NTA NEET 2022 Academic calendar) के मुताबिक परीक्षा आज दोपहर 2 बजे से शुरू होने वाली है, जो शाम 5: 20 बजे तक चलेगी


Exam का आयोजन देश के 497 परीक्षा केंद्रों पर होगा जबकि देश के बाहर 14 केंद्रों पर आयोजित किया जा रहा है. NEET UG Exam 2022 के लिए करीब 18 लाख से ज़्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया है.


परीक्षा में भाग लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवार नीट एडमिट कार्ड (NEET 2022 Admit Card) ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.


NEET Exam 2022: परीक्षार्थियों के लिए कुछ जरूरी निर्देश 

1. NEET 2022 परीक्षा में भाग लेने के लिए परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर Admit Card में दिए गए Reporting Time के मुताबिक पहुंचें. अन्यथा गेट बंद हो जाने के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं मिलेगी.

2. Admit Card पर आवंटित किए गए परीक्षा केंद्रों पर Reporting Time के अनुरूप पहुंचें

3. परीक्षा के लिए जा रहे हैं तो NEET UG 2022 Admit Card का होना आवश्यक है, इसके साथ ही पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (आवेदन के दौरान जिसे अपलोड किया हो) को लेकर जाएं. इस फोटो को परीक्षा केंद्र पर अडेंटेंस शीट पर चिपकाना होगा.

4. Admit Card के साथ ही आईडी प्रूफ जैसे कि आधार कार्ड (Aadhaar Card), वोटर आई कार्ड (Voter I-Card), ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, राशन कार्ड में से कोई एक लेकर जाएं

5. व्हाइड बैकग्राउंड के साथ एक पोस्ट कार्ड आकार (4 "X6") का रंगीन फोटोग्राफ को Admit Card के साथ डाउनलोड किए गए प्रोफार्मा पर चिपकाना होगा. इस प्रोफार्मा को Exam Hall में निरीक्षक को देना होगा

6. इंफॉर्मेंशन बुलटिन के मुताबिक परीक्षार्थी अपना ओएमआर शीट (OMR Sheet) जमा किए बिना परीक्षा हॉल से बाहर नहीं जा सकेंगे

7. NEET परीक्षा केंद्र पर पहुंचने वाले छात्रों को अपने एडमिट कार्ड, अतिरिक्त फोटोग्राफ, डाउनलोड किए प्रोफार्मा के साथ हैंड सैनिटाइजर और फेस मास्क को लेकर जाना होगा

NEET UG 2022 ड्रेस कोड

1. लंबी आस्तीन वाले हल्के कपड़े पहनने की अनुमति नहीं है.

2. ऊँची एड़ी के जूते के साथ चप्पल और सैंडल की अनुमति है. जूते की अनुमति नहीं है.

3. वॉलेट, गॉगल्स, हैंडबैग, बेल्ट, कैप आदि जैसी चीजें प्रतिबंधित हैं.

4. घड़ी, कलाई घड़ी, ब्रेसलेट, कैमरा, आभूषण और धातु के सामान आदि भी प्रतिबंधित हैं.

5. परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह के फूड आइटम, पानी की बोतल को लेकर जाने की भी मनाही है.  

6. परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे कि मोबाइल फोन, ईयर फोन, ब्लूटूथ, माइक्रोफोन, हेल्थ बैंड, कैलकुलेटर, पेजर स्कैनर आदि को ले जाने की मनाही है


NEET Exam 2022: नीट परीक्षा केंद्र पर कोविड-19 गाइडलाइन्स (COVID-19 Guidelines) का होगा पालन

1.परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवार फेस मास्क पहन कर जाएं.

2.परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को N-95 फेस मास्क दिया जाएगा, जिसे उन्हें पहनना अनिवार्य है

3.परीक्षा केंद्र के साथ परीक्षा हॉल के दौरान उम्मीदवारों को एल्कोहल युक्त हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा.

4.परीक्षा केंद्र, परीक्षा हॉल और परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों को सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा.

Next Post Previous Post

विज्ञापन