कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: भारत का शानदार प्रदर्शन जारी, पीवी सिंधु ने पाकिस्तान की महूर को आसीन से हराया

 

PV Sindhu Vs Pakistan

बर्मिघम: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने पाकिस्तान को एक बार फिर हरा दिया है. भारत की स्टार वैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने महिला एकल के अपने मुकाबले में पाकिस्तान की महूर को 21-7, 21-6 से हराया.

भारत ने 3-0 की बढ़त के साथ दूसरे राउंड में जगह बना ली है. हालांकि, बाकि बचे 2 मैच भी खेले जाएंगे. बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पहले दिन बैडमिंटन मिक्स्ड टीम इवेंट्स में भारत के सामने पाकिस्तान की टीम थी

इससे पहले इस स्पर्दा में भारत ने जीता गोल्ड

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में भारत ने इस इवेंट का गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. वहीं, इस बार भी भारत को मजबूत दावेदार माना जा रहा है.

पीवी सिंधु के सामने पाकिस्तान की महूर शहजाद थीं, लेकिन उन्होंने इस मैच को एक प्रैक्टिस मैच की तरह जीत लिया. पाकिस्तानी खिलाड़ी थकीं हुई नज़र आई. 

किदांबी-श्रीकांत का भी जीत के साथ आग़ाज़ 

भारतीय खिलाड़ी ने पहले गेम में पाकिस्तानी जोड़ी को 21-9 से हराया. भारतीय खिलाड़ी अश्विनी और सुमीत की जोड़ी ने पहला गेम जीता. भारतीय खिलाड़ी अश्विनी और सुमीत ने पाकिस्तानी जोड़ी को 21-9, 21-12 से हराकर मैच अपने नाम कर लिया है. इस तरह भारत ने 1-0 की बढ़त बनाई

वहीं, इसके अलावा मेंस सिंगल्स में भारत के शीर्ष शटलर किदांबी श्रीकांत ने आसान जीत दर्ज की. उन्होंने अपने विरोधी को 21-7 से हरा दिया.


Next Post Previous Post

विज्ञापन