नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड की बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में भारत दूसरा मुक़ाबला अंग्रेजों से 100 रनों से हार गया. लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने अपना काम बख़ूबी निभाया. लेकिन गेंदेबाजी में जहां बुमराह ने पहले मैच में रिकॉर्ड गेंजबाजी की वहीं मोहम्मद शमी ने भी अपने नाम एक रिकॉर्ड किया.
मोहम्मद शमी वनडे में सबसे तेज़ 150 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ बन गए है. शमी ने 7 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिए. इस बीच शमी अपने 80वें मैच (79वीं पारी) में यह उपलब्धि हासिल कर वनडे में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए. उसके बाद अजीत अगरकर 97 वनडे में 150 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीसरे स्थान पर शमी
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, शमी मिशेल स्टार्क (77 मैचों) और सकलैन मुश्ताक (78 मैचों) के बाद ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे सबसे तेज (मैचों के मामले में) गेंदबाज़ हैं. राशिद खान ने 80 मैच खेले और 150 विकेट लिए. शमी 150 विकेट क्लब में स्टार्क, मेंडिस, सकलैन और राशिद के बाद पांचवें सबसे तेज खिलाड़ी हैं.
वनडे इतिहास का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट
शमी ने 80 वनडे में 5.61 की औसत से 151 विकेट लिए. शमी का गेंदबाजी स्ट्राइक रेट 27 का है. इससे शमी वनडे क्रिकेट के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बन गए. पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टार्क हैं.
हालांकि, वह 2016, 2017, 2018 में घुटने की चोट, व्यक्तिगत मुद्दों और कई बार खराब प्रदर्शन के कारण क्रिकेट से दूर रहे. शमी ने जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के साथ वापसी की. उसके बाद से कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने 2019 के बाद से सिर्फ 28 मैचों में 24.12 की औसत और 25.2 के स्ट्राइक रेट से 57 विकेट लिए हैं. कुल मिलाकर शमी का 25.2 का स्ट्राइक रेट दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है.
SENA देशों में ODI इतिहास का सबसे अच्छा स्ट्राइक रेट
शमी के पास सेना (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में सीधी सीम के साथ गेंदबाजी करने की क्षमता है, जैसे कि लाइन, लेंथ, शार्प... चाहे वह नई गेंद हो या पुरानी गेंद . उन्होंने इन चार देशों में 38 मैचों में 21.12 की औसत से 83 विकेट लिए. SENA में शमी का स्ट्राइक रेट ODI इतिहास में 22.8 है. इस हिसाब से शमी ने स्टार्क, ब्रेटली, शेन बॉन्ड, वकार यूनुस और ट्रेंट बोल्ट को पीछे छोड़ दिया है.
शमी ने 50 ओवर के वर्ल्ड कप में भी कमाल का रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने दो संस्करणों में सिर्फ 11 मैचों में 15.7 की औसत और 18.6 की स्ट्राइक रेट से 31 विकेट लिए. यह दुनिया के सभी गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 2015 के संस्करण में सिर्फ सात मैचों में 17 विकेट लिए.
वनडे में ही नहीं टेस्ट में भी कमाल
वनडे में ही नहीं टेस्ट में भी टॉप बल्लेबाजों के विकेट लेने में दमदार है शमी. टेस्ट में शमी का स्ट्राइक रेट 50.1 है. यह शमी को सर्वकालिक सूची में 11वें स्थान पर रखता है. शमी ने 2019 के बाद से आईपीएल में हर 17 गेंदों में एक विकेट लिया है. वह स्ट्राइक रेट (16.8) में बुमराह से थोड़ा पीछे है. इन रिकॉर्ड्स के आधार पर शमी सिर्फ टेस्ट गेंदबाज ही नहीं बल्कि हरफनमौला गेंदबाज हैं.
टिप्पणियाँ