कुलदीप बिश्नोई की नड्डा-शाह से मुलाक़ात, ट्वीटर से राहुल-सोनिया की तस्वीर हटाई, बीजेपी में जाने की अटकलें
नई दिल्ली: हरियाणा की राजनीति राज्यसभा चुनाव से लेकर अभी तक गरम है. अब इस गर्मी को और बढ़ा दिया है कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई ने. दरअसल राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस का खेल बिगाड़ने वाले कुलदीप बिश्नोई भाजपा में जा सकते हैं.
राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा कुलदीप बिश्नोई के गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद शुरू हो गई है.
राज्यसभा चुनाव में पार्टी से खिलाफत करने वाले कुलदीप बिश्नोई के बीजेपी में शामिल होने की काफी समय से चर्चा हो रही है. इसी बीच दिल्ली में उन्होंने बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर कयासों को और हवा दे दी है.
दोनों नेताओं से मिलने की जानकारी कुलदीप बिश्नोई ने खुद ट्वीट कर साझा की है.
अमित शाह से मुलाकात की तस्वीर ट्वीट कर कुलदीन ने लिखा, " अमित शाह से मिलना एक वास्तविक सम्मान और खुशी की बात थी. एक सच्चे राजनेता, मैंने उनके साथ बातचीत में उनकी आभा और करिश्मा को महसूस किया. भारत के लिए उनका दृष्टिकोण विस्मयकारी है. अपनी जुबान के लिए सरे-राह हो जाना, बहुत कठिन है, अमित शाह हो जाना...”
वहीं, जेपी नड्डा के साथ तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, " मैं जेपी नड्डा से मिलकर अति गर्वित हुआ. उनका सहज और विनम्र स्वभाव उन्हें औरों से मिलों अलग दिखाता है. उनकी सक्षम अध्यक्षता में बीजेपी ने अभूतपूर्व ऊंचाइयों को देखा है. मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं."
इस मुलकात के बाद कुलदीप ने अपने ट्विटर अकाउंट पर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर हटा दी है. वहीं, बायो में खुद को पूर्व सांसद और मौजूदा विधायक बताया है. लेकिन पार्टी का जिक्र नहीं किया है.