संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 : भारत ने जीता दूसरा गोल्ड मेडल, जेरेमी लालरिनुंगा बढ़ाई तिरेंगे की शान

बर्मिंगम:   कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने दूसरा सोने का मेडल जीत लिया है. यह भारत का कुल पांचवां   मेडल है . जेरेमी लालरिनुंगा  ( Jeremy Lalrinnunga Gold Meda…

चित्र

Jeremy Lalrinnunga Gold Medal


बर्मिंगम:  कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने दूसरा सोने का मेडल जीत लिया है. यह भारत का कुल पांचवां मेडल है.

जेरेमी लालरिनुंगा (Jeremy Lalrinnunga Gold Medal)ने पुरुष वेटलिफ्टिंग के 67 किलो भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता हैजेरेमी लालरिनुंगा ने स्नैच में रिकॉर्ड 140 किलो का वजन उठाया, वहीं क्लीन एंड जर्क में वह 160 किलो भार उठाने में सफल रहेउन्होंने गेम्स रिकॉर्ड बनाते हुए कुल 300 किलो वजन उठाया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया.


वेटलिफ्टिंग में भारत पाँचवा मेडल

कॉमनवेल्थ 2022 मे भारत को पांचों पदक अब तक वेटलिफ्टरों ने दिलाए हैं. जहां टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चनू ने 49 किलो भारवर्ग में सोना जीता था. वहीं संकेत महादेव पुरुषों की 55 किलो भारवर्ग एवं बिंदियारानी देवी ने भी महिलाओं के 55 किलोग्राम भारवर्ग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इसके अलावा गुरुराजा पुजारी 61 किलो भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रहे थे.


19 साल के जरेमी ने जात दूसरा गोल्ड


19 साल के जेरेमी ने 2018 ग्रीष्मकालीन यूथ ओलंपिक में लड़कों के 62 किग्रा वर्ग भारोत्तोलन में स्वर्ण पदक हासिल किया था. जेरेमी ने स्नैच राउंड 124 एवं क्लीन एंड जर्क में 150 किलो भार उठाया था. जेरेमी ने कुल 274 किलो वजन उठाकर यह मेडल अपने नाम किया था. इसके साथ ही जेरेमी यूथ ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए थे. फिर जेरेमी ने एशियन वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में भी सिल्वर मेडल अपने नाम किया था.


पिछले साल राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में गोल्ड जीता 

19 साल के जेरेमी लालरिनुंगा ने पिछले साल आयोजित राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप के पुरुषों की 67 किलो भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए क्वालिफाई किया था. ताशकंद में आयोजित  इस प्रतियोगिता में जेरेमी लालरिनुंगा ने 305 किलो भार उठाकर यह स्वर्णिम सफलता हासिल की. 2018 के युवा ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता जेरेमी लारिनुंगा ने स्नैच में 141 और क्लीन एंड जर्क में 164 किलो का सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया था

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

टिप्पणियाँ