India vs West Indies T20, ODI Series 2022: भारतीय टीम का ऐलान, विराट को किया गया ड्रॉप, ये है पूरी टीमें



नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली आगामी टी20 सीरीज (India vs West Indies T20 Series 2022) के लिए गुरुवार को टीम इंडिया का (Team India) की घोषणा हो गई है. 


ख़राब फ़ॉर्म में चल रहे भारत के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को शामिल नहीं किया गया है. वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस टीम की कप्तानी करेंगे.


बीसीसीआई ने कहा है कि विराट और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को इस सीरीज के लिए आराम दिया हैअखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का चयन किया है


वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत 29 जुलाई से होगी. हालांकि उससे पहले दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी, जिसका आगाज 22 जुलाई से होगा.

3 वनडे सीरीज़ के मैच कब-कब होंगे?


पहला ODI- 22 जुलाई 2022

दूसरा ODI- 24 जुलाई 2022

तीसरा ODI- 27 जुलाई 2022


5 टी20 सीरीज़ के मैच कब-कब होंगे?


पहला टी20- 29 जुलाई 2022

दूसरा टी20- 01 अगस्त 2022

तीसरा टी20- 02 अगस्त 2022

चौथा टी20- 06 अगस्त 2022

पांचवा टी20- 07 अगस्त 2022


ये है टीम में शामिल

हार्दिक पांड्यासूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर और दिनेश कार्तिक को टी20 टीम में जगह दी गई हैइसके अलावा टीम में शामिल कुलदीप यादव और केएल राहुल को फिटनेस के आधार पर खेलने का मौका मिलेगा

इस टीम में भी उमरान मलिक को मौका नहीं मिला, जबकि अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है

इससे पहले भारत ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ अपने वनडे स्क्वाड का ऐलान किया था. जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया. वहीं शिखर धवन को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल*, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव*, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

ODI सीरीज के लिए भारतीय टीमशिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

Next Post Previous Post

विज्ञापन