कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया से हारीं, एक समय 49/5 विकेट था ऑस्ट्रेलिया

india vs Australia women CWG


बर्मिघम: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गई है. 

भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 155 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में कंगारुओं की टीम ने एक ओवर रहते ही टारगेट हासिल कर लिया. 


एक वक़्त भारत ने बनाई पकड़


मैच में एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत ये मैच आसानी से जीत लेगा लेकिन ऑस्ट्रेलिया के मिलडल ऑर्डर ने भारतीय गेंदबाज़ों की एक ना चलने दी. एक समय ऑस्ट्रेलिया 49 पर 5 विकेट खो चुका था. 


ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच विनिंग पारी एश्ले गार्डनर ने खेली, जिन्होंने 35 बॉल में 52 रन बना डाले. इस पारी में 9 चौके शामिल थे, उनका साथ दिया ग्रेस हैरिस ने जो 20 बॉल में 37 रन बनाकर आउट हुईं. 49 पर पांच विकेट लेने वाली टीम इंडिया पर इन दोनों खिलाड़ियों की 34 बॉल में 51 रनों की साझेदारी भारी पड़ गई. 



भारत की बल्लेबाज़ी


टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बैटिंग की और 154 का स्कोर बनाया. भारत को शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने दमदार शुरुआत दिलवाई. स्मृति ने 17 बॉल में 24 रन बनाए, जिसमें 5 चौके शामिल थे. उनके अलावा शेफाली वर्मा ने दमदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 33 बॉल में 48 रनों की पारी खेली और 9 चौके जमा दिए. 



कप्तान हरमनप्रीत कौर की कप्तानी पारी


कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक बार फिर कप्तानी पारी खेली और 34 बॉल में 52 रन बनाकर टीम के स्कोर को 154 तक पहुंचाने में मदद की. हरमन ने अपनी पारी में 8 चौके मारे और 1 छक्का जमाया. तीन बढ़िया पारियों के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेस जोनासन ने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट झटक लिए. 

Next Post Previous Post

विज्ञापन