IND vs WI: ये है भारत के वो 5 गेंदबाज जिन्होंने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ चटकाए है सबसे ज़्यादा विकेट
वहीं इस सीरीज के बाद भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. उससे पहले आपको बताते भारत के वो पाँच ख़तरनाक गेंदबाज़ जिन्होंने विंडीज के खिलाफ सबसे ज़्यादा विकेट चटकाए है.-
कपिल देव
नंबर एक पर कपिल देव है. जिन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 42 मैचों में 43 विकेट लिए है. बॉलिंग एवरेज 28.88 और इकोनॉमी रेट 3.62 का.
रविंद्र जडेजा
दूसरे नंबर पर रविंद्र जडेजा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ जडेजा ने महज 29 मैचों में 41 विकेट झटके है. बॉलिंग एवरेज 29.87 और इकोनॉमी रेट 4.87 का है.
अनिल कुंबले
तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले है. कुंबले ने WI के खिलाफ 26 वनडे मैचों में 41 विकेट चटके है. 23.73 औसत और 4.36 की इकोनॉमी रेट के साथ.
मोहम्मद शमी
चौथे नंबर पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी है. शमी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 18 वनडे मुकाबलों में 37 विकेट लिए है. बॉलिंग एवरेज 22.54 और इकोनॉमी रेट 5.57 का है.
हरभजन सिंह
पाँचवें नंबर पर हरभजन सिंह है. भज्जी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 वनडे में 34.27 की गेंदबाजी औसत और 4.26 की इकोनॉमी रेट से 33 विकेट चटकाए हैं.
आपको बता दें कि भारत मौजूदा वनडे सीरीज़ में वेस्टइंडीज़ 2-0 से अजेय बढ़त के आगे है.