मौसम विभाग ने इन राज्यों में भारी बारिश का जारी किया रेड़ अलर्ट, दिल्ली में बदला मौसम का मिज़ाज
नई दिल्ली: देशभर में मॉनसून की बारिश लगातार जारी है. कई राज्यों में तो बारिश ने पूरा सितम ढा रखा है. मसलन स्थिति ऐसी बनीं हुई लोग घर छोड़ने यानी पलायन करने को मजबूर है. कई राज्यों में तो भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए है. तो कहीं बाढ़ आई हुई है.
महाराष्ट्र के एसडीएमडी के अनुसार, एक जून से अब तक कुल 76 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा राज्य में बारिश के चलते 838 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं.
गुजरात में भी पूर्णा नदी खतरे के निशान से ऊपर चल रही है जिसके चलते नवसारी शहर में 1700 लोगों को शेल्टर होम में शिफ्ट किया गया है. गुजरात में भी भारी बारिश के चलते 60 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर, पालघर, नासिक, पुणे और रत्नागिरी के लिए 14 जुलाई तक रेड अलर्ट जारी किया है साथ ही भारी बारिश की भविष्यवाणी भी की है.
वहीं विभाग ने मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इन राज्यों में होगी भारी बारिश
महाराष्ट्र के साथ साथ छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा, गुजरात, केरल, आंध्र प्रदेश का तटीय इलाक़ा, तेलंगाना और कर्नाटक में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.
बारिश के कारण कुंडलिका समेत राज्य की कई नदियां चेतावनी के स्तर पर पहुंच गई हैं.
वहीं कई इस बार के मॉनसून में कई राज्यों में बारिश सामान्य से भी कम हो रही है. बिहार में इस बार कम बारिश हुई है. जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश के लिए लोग तरस रहे है.
दिल्ली में हुई बारिश
वहीं इस बार राजधानी दिल्ली में बारिश ने काफ़ी इंतज़ार करवाया है. मंगलवार को आख़िरकार दिल्लीवालों को गर्मी से राहत मिली है. यहाँ कई हिस्सों में बारिश देखने को मिली. हरियाणा, राजास्थान में भी आज बारिश का दौर जारी है.