संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

आम जनता के लिए बुरी ख़बर, घरेलू सिलेंडर हुआ और महंगा, जानिए नए सिलेंडर के रेट

नई दिल्ली:   आम लोगों के लिए बुरी ख़बर है. सरकार ने एक बार फिर महंगाई का झटका दिया है. 14.2 kg वाले घरेलू LPG सिलेंडर (LPG Cylinder Prices Hike) के दाम बढ़ गए हैं. इनकी कीमत…

चित्र



नई दिल्ली:  आम लोगों के लिए बुरी ख़बर है. सरकार ने एक बार फिर महंगाई का झटका दिया है. 14.2 kg वाले घरेलू LPG सिलेंडर (LPG Cylinder Prices Hike) के दाम बढ़ गए हैं. इनकी कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया है. 

राजधानी दिल्ली में अब घरेलू LPG सिलेंडर 1053 रुपये में मिलेगा. 14.2 kg वाले सिलेंडर के साथ-साथ 5kg वाले छोटे घरेलू सिलेंडर के दाम भी बढ़ गये हैं. इसके दाम में 18 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है. बता दें कि इससे पहले मई में घरेलू सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाये गए थे. तब प्रति सिलेंडर की कीमत 999 रुपये हो गई थी.

यहाँ ये है घरेलू सिलेंडर का रेट

दिल्ली: 1053 रुपये, मुंबई: 1053 रुपये, कोलकाता: 1079 रुपये, चेन्नई: 1069 रुपये, लखनऊ: 1091 रुपये, जयपुर: 1057 रुपये, पटना: 1143 रुपये, इंदौर: 1081 रुपये, अहमदाबाद: 1060 रुपये, पुणे: 1056 रुपये, गोरखपुर: 1062 रुपये, भोपाल: 1059 रुपये, आगरा: 1066 रुपये.

वहीं दूसरी और 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटाये गये हैं. इसकी कीमत में 8.50 रुपये प्रति सिलेंडर कम की गई है. हालांकि, यह राहत बहुत ज्यादा नहीं है.

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 198 रुपये कम किये गए थे जो कि बड़ी राहत थी. उस फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 2021 रुपये हो गये थे. लेकिन अब 8.50 रुपये और घटने से कीमत 2012 रुपये के करीब आ जाएगी.

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

टिप्पणियाँ