तस्वीर: BCCI |
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का दूसरा मैच (IND vs ENG 2nd ODI) आज लंदन में खेला जाएगा. भारत आज सरीज में अजय भड़त के इरादे से मैदान में उतरेगी.
भारत ने इस सीरीज की धमाकेदार शुरुआत की है. टीम इंडिया ने पहले मुक़ाबले में इंग्लैंड को 10 विकट से धूल चटाई. इस मैच के हीरो रहे जसप्रीत बुमराह से दूसरे मैच में घातक गेंदबाज़ी की उम्मीद रहेगी.
वहीं बल्लेबाज़ी की बात करें तो रोहित शर्मा और शिखर धवन को आज भी सदी हुई शुरुआत करने की ज़रूरत है. अगर दोनों पहले विकेट के लिए अच्छा खेलते है तो भारत 2020 के बाद विदेश ज़मीं पर वनडे सीरीज़ जीतने में कामयाब हो जाएगी.
दरअसल 2020 के बाद से भारत विदेशी दौरों पर तीन वनडे सीरीज हार चुकी है लेकिन इस मुकाबले (IND vs ENG 2nd ODI) को जीतकर भारतीय टीम इस रिकॉर्ड को थोड़ा ठीक करना चाहेगी. 2020 के बाद भारत साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हार चुकी है.
टीम इंडिया गुरुवार को लॉर्ड्स, लंदन में खेले जाने वाले दूसरे वनडे (IND vs ENG 2nd ODI) में भी इसी फॉर्म को जारी रखने की कोशिश करेगी. पहला वनडे जो केनिंग्टन ओवल में आयोजित किया गया था. मेन इन ब्लू ने आसानी से जीता था.
टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों पक्षों के जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर भारत ने 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज़ में जीत हासिल कर सकता है.
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले मुकाबले में 'प्लेयर ऑफ द मैच' थे. अपने 7.2 ओवर के स्पैल में उन्होंने केवल 19 रन देकर 6 विकेट झटके. उनके गेंदबाजी साथी मोहम्मद शमी ने भी 3/31 के स्पैल के साथ उनकी मदद की, क्योंकि इंग्लैंड का कुल स्कोर केवल 110 ही थी इंग्लैंड की पूरी टीम 25 ओवर में ऑल आउट हो गई थी.
क्या आज विराट कोहली खेलेंगे?
भारत के सबसे शानदार बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों फार्म से झूज रहे है. ऐसे में क्या आज वो ये मैच खेलेंगे. खेलेंगे तो टीम इंडिया किसे बाहर बिठाएगी.
ऐसे में दो खिलाड़ी है श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव जो विराट कोहली के लिए अपनी जगह छोड़ सकते हैं लेकिन सूर्यकुमार यादव की फॉर्म को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि अगर विराट कोहली दूसरे मैच में आते हैं तो श्रेयस अय्यर को ही बाहर बैठना पड़ेगा.
पिछले मुक़ाबले को देखते हुए लग रहा है कि आज का मुक़ाबला शायद विराट कोहली नहीं खेलेंगे.
इस टाइम शुरु होगा मुकाबला
दूसरा मैच भारतीय समयानुसार 5: 30 बजे (Timing of IND vs ENG 2nd ODI) से खेला जाएगा और यहा मुकाबला ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा.
कहां देख सकते हैं इस मुकाबले
(IND vs ENG 2nd ODI Live Streaming and Live Score)इस मैच सोनी लिव ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है इसके अलावा मैच आप मैच सोनी सिक्स और सोनी सिक्स एचडी पर देख सकेंगे. इसके अलावा अगर आपके पास सब्सक्रिप्शन नहीं है तो डरने की बात नहीं है.
आप मायूस ना हो. हम आपको फ़्री में लाइव मैच देखने की तरकीब बताते है. अगर आप दूसरा वनडे मिस नहीं करना चाहते तो आप के लिए बता दें कि आप इस मैच को जियो ऐप पर बिलकुल मुफ़्त देख सकते है. हाँ जियो की ऐस थोड़ी स्लो है. लेकिन आपका काम बन जाएगा.
संभावित भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (W), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा.
संभावित इंग्लैंड टीम: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (w/c), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, मैथ्यू पार्किंसन.
टिप्पणियाँ