संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

रोहति ‘हिटमैन’ ने मैच के बाद सबका यूं जीता दिल, स्टैंड पर गेंद लगने वाली बच्ची को दी चॉकलेट, देखें

नई दिल्ली : ओवल खेले गए भारत और इंग्लैंड (E nglad vs India 1st ODI) के बीच पहले मैच में भारत ने 10 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की . लेकिन इस मैच को रोहित एक शॉट क…

चित्र

 



नई दिल्ली: ओवल खेले गए भारत और इंग्लैंड (Englad vs India 1st ODI) के बीच पहले मैच में भारत ने 10 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. लेकिन इस मैच को रोहित एक शॉट के लिए भी याद रखा जाएगा. 


दरअसल मैदान के बीच एक छोटी सी अप्रिय घटना भी घटी. जिसकी वजह से पांचवें ओवर में रोहित शर्मा के एक विशालकाय छक्के (Rohit Sharma) के बाद मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा था. दरअसल रोहित के पसंदीदा पुल शॉट पर गेंद बाउंड्री के पार जाकर स्टैंड पर बैठे एक नन्ही बच्ची को सीधे जाकर लगी.


नन्ही बच्ची को लगी गेंद

मैच के पांचवें ओवर में डेविड विली की गेंद को रोहित शर्मा ने अपने बल्ले के बिचो-बीच संपर्क में लेते हुए फाइन लेग की तरफ उड़ा दिया. गेंद दर्शकों के बीच बैठी एक नन्हें फैन को जाकर लगी लेकिन उन्हें कुछ नुकसान नहीं पहुंचा. अंपायर द्वारा सिक्स का इशारा किए जाने के बाद कैमरामैन ने दोबारा स्टेंड्स के तरफ कैमरा घुमाया जिससे सभी को इसकी जानकारी मिली.

रोहित शर्मा ने सबका यूँ दिल्ली जीता

छक्का मारने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा ने चिंता दिखाते हुए मैच के बाद बच्ची के पास जाकर उसकी सुध ली और बच्ची को तोहफे में एक चॉकलेट भी दिया.  


गेंद लगने के तुरंत बाद बच्ची का तुरंत मेडिकल चैकअप करने के लिए कर्मचारी वहां पहुंच गए थे. जिससे उसकी तबीयत की सही जानकारी ली जा सके. लेकिन सब कुछ ठीक होने के तुरंत बाद मैच को वापस शुरू किया गया.

58 गेंद पर 76 रन की शानदार पारी, बुमराह का छक्का

रोहित ने अपना विस्फोटक अंदाज जारी रखते हुए 58 गेंदों में नाबाद 76 रन बनाकर भारत को 19वें ओवर में जीत दिलाई. शिखर धवन ने 54 गेंद पर 31 रन की पारी खेल इस योजना में उनका साथ दिया और टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज की

इससे पहले भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए इंग्लैंड को 110 रनों पर ही रोक दिया. जसप्रीत बुमराह को 6 विकेट लेने की वजह से प्लेयर ऑफ मैच का अवार्ड दिया गया.

तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 से इंग्लैंड पर बढ़त हासिल कर ली है. दोनों के बीच अगला मैच गुरुवार को लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

टिप्पणियाँ