इस ख़बर में पढ़िए दिल्ली की दस बड़ी ख़बरें-
1. दिल्ली में कई रास्तों पर जाम
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी आज फिर दूसरे दौर की पूछताछ कर रही है. जिसके चलते कांग्रेस की और किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के चलते दिल्लीवालों को कई जगहों पर जाम का सामना करना पकड़ सकता है. ट्रैफिक ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइज़री जारी करते हुए कहा है कि विशेष इंतजामों के चलते गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आजाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन पर भारी ट्रैफिक आवाजाही रहेगी. इसके अलावा संसद सत्र चलने की वजह से रफी मार्ग, विजय चौक, रेल भवन गोल चक्कर पर रैफिक पहले से प्रभावित चल रहा है.
2. क़ुतुबमीनार को लेकर हाईकोर्ट पहुँची बीजेपी
कुतुबमीनार परिसर के अंदर मौजूद मुगल मस्जिद में नमाज पढ़ने की मांग का केंद्र सरकार के वकील ने विरोध किया है. सरकार की ओर से पेश वकील कीर्तिमान सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट को बताया है कि ये मस्जिद संरक्षित स्मारक है और साकेत कोर्ट में इसे लेकर केस भी पेंडिंग है. हालांकि वक्फ बोर्ड के वकील ने विरोध किया. वक्फ बोर्ड ने कोर्ट को बताया कि साकेत कोर्ट में केस कुतुबुमीनार परिसर में ही मौजूद एक दूसरी मस्जिद कुवत उल इस्लाम मस्जिद को लेकर है. ना कि मुगल मस्जिद को लेकर. उन्होंने दलील दी कि मुगल मस्जिद संरक्षित स्मारकों की लिस्ट में शामिल नहीं है और वहां पर नमाज को रोका जाना एकतरफा, गैरकानूनी और मनमाना फैसला है. इस पर केंद्र सरकार के वकील ने हाईकोर्ट से आगे जिरह रखने के लिए और वक्त की मांग की है. फ़िलहाल दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई 12 सितंबर के लिए टाल दी है.
3. मंकीपॉक्स से संक्रमित के संपर्क में आए 13 लोग
दिल्ली में सामने आए मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित पहले मरीज के संपर्क में आए 13 लोगों का पता लगा लिया गया है. हालांकि उनमें अभी तक लक्षण नहीं दिखे हैं. सभी को ख़ुद की निगरानी रखने के लिए कहा गया है. वहीं दिल्ली में मंकीपॉक्स के मरीज मिलने के बाद तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में एक संदिग्ध मरीज मिला. यहां के इंदिरानगर कॉलोनी के 40 वर्षीय व्यक्ति को हैदराबाद के फीवर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया कि यह शख्स कुवैत से 6 जुलाई को आया था और 20 जुलाई को इसे बुखार आने लगा. इसके बाद शख्स के शरीर पर 23 जुलाई को चकत्ते पड़ने लगे जिसके बाद उसे कामारेड्डी जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
4. मंकीपॉक्स के केस को लेकर दिल्ली सरकार सतर्क
दिल्ली में मिले मंकीपॉक्स के केस को लेकर दिल्ली सरकार सतर्क है. इसी बीच दिल्ली सरकार के डीजीएचएस ने साफ निर्देश दिया है कि सभी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए संबंधित जिला निगरानी इकाई को मंकीपॉक्स के किसी भी संदिग्ध मामले की सूचना देना अनिवार्य है. इसके साथ ही संदिग्ध को जिला निगरानी अधिकारियों के समन्वय से लोक नायक अस्पताल के आरक्षित वार्ड में रेफर और आइसोलेट किया जाना चाहिए. इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है, स्थिति नियंत्रण में है.
5. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंकीपॉक्स के मौजूदा हालात का जायजा लिया
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंकीपॉक्स के मौजूदा हालात का जायजा लिया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, स्वास्थ्य सचिव और स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक की मौजूदगी में संबंधित अधिकारियों ने उपराज्यपाल को इसकी तैयारियों से अवगत कराया. उपराज्यपाल ने दिल्ली वासियों से अपील की है कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. सभी से निर्धारित रोकथाम और उपचार प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा है. वहीं IGI एयरपोर्ट पर एजवाइजरी जारी की गई है कि तेज बुखार,कमर दर्द और पीठ व जोड़ों में दर्द जैसे लक्षण वाले यात्रियों को एलएनजेपी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भेजा जाएगा. जहां ऐसे मरीजों की जाँच होगी.
6. कोरोना के मामले में गिरावट
दिल्ली वालों के लिए राहत की ख़बर है. राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले में गिरावट देखने को मिली है, सोमवार को जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 463 मामले दर्ज किए गए और दो मरीज़ की मौत हो गई. जबकि कोरोना के 609 मरीज ठीक हुए, इस समय दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 2548 हैं. दिल्ली में इस समय कोरोना से संक्रमित 1939 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 146 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. जिनमें से 23 मरीज आईसीयू, 32 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर है जबकि 5 मरीज वेंटीलेटर पर हैं.
7. दिल्ली में डेंगू का ख़तरा बढ़ा
दिल्ली में एक बार फिर डेंगू का ख़तरा बढ़ता ही जा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में इस साल अब तक डेंगू के 159 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से अकेले जुलाई महीने में 16 मामले दर्ज किए गए. दिल्ली नगर निगम की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, 23 जुलाई तक दिल्ली में डेंगू के 159 मामले दर्ज किए जा चुके थे, जबकि 9 जुलाई को यह संख्या 153 थी. एमसीडी की रिपोर्ट में बताया गया कि राष्ट्रीय राजधानी में जनवरी महीने में डेंगू के 23, फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20, मई में 30 और जून में 32 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि जुलाई माह में 23 तारीख तक 16 मरीज सामने आ चुके हैं.
8. मेडिकल छात्रों की भूख हड़ताल
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच जान बचाकर बापस लौटे मेडिकल स्टूडेंट्स अब अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में आंदोलन कर रहे है. छात्र भारत सरकार से अपनी आगामी शिक्षा जारी रखने की मांग कर रहे है. लेकिन अभी तक उनके बारे में केंद्र सरकार की ओर से आदेश न आने से नाराज छात्र रामलीला मैदान में भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्रोओं को ऑपरेशन गंगा के तहत भारत लाया गया था. लेकिन अब उनका भविष्य अंधकार में है. दिल्ली के रामलीला मैदान में भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों का कहना है की उन्हें यहां एडमिशन दिया जाए. लेकिन सरकार कह रही है कि यहां इतना बड़ा संसाधन नहीं है.
9. दिल्ली हरियाणा के बीच चलेगी स्काईबस
दिल्ली और हरियाणा के बीच सफ़र करने वालों के लिए अच्छी ख़बर है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी देते हुए कहा है कि दिल्ली और हरियाणा में चुनिंदा मार्गों पर जल्द ही स्काईबस शुरू की जाएगी. जिससे यातायात की भीड़ और प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी. गड़करी ने कहा कि सबसे पहले धौला कुआँ से मानेसर के बीच स्काईबस शुरु की जाएगी इसके बाद इसे बढ़ा कर सोहना तक किया जाएगा.
10. दिल्ली में छाए रहेंगे बदरा
दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से मौसम सुहावना बना हुआ है. दिल्ली में बीच-बीच में कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी होती रही है जिससे लोगों को गर्मी से राहत जारी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में आज भी हल्की बारिश होगी. साथ ही, आसमान में बादल छाए रहेंगे. दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा.
टिप्पणियाँ