बर्मिंघम: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला हॉकी टीम ने जीत के साथ आग़ाज़ किया है. भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपने पहले मुक़ाबले में घाना को 5-0 से हराया.
गुरजीत कौर ने 2 और नेहा, संगीता कुमारी और सलीमा टेटे ने एक-एक गोल किए.
गुरजीत कौर ने पहले क्वार्टर के तीसरे मिनट में ही गोल कर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई. उस समय लग रहा था कि भारत इस मैच को बड़े अंतर से जीत सकता है. कोच को भी यहीं उम्मीद थी
घाना का अच्छा डिफ़ेंस
वहीं भारत की और से शानदार खेल खेला गया. लेकिन घाना ने अपने डिफ़ेंस से सबको चौंका दिया. घाना ने चारों हाफ़ में शादार डिफ़ेंस का प्रदर्शन किया और भारत को बढ़ी जीत से रोका.
कप्तान सविता पुनिया के शानदार सेव
हालाँकि घाना ने शादार डिफ़ेंस के साथ अटैक भी खेला. लेकिन कप्तान सविता पुनिया ने कई दफ़ा शानदार डिफ़ेंस किया और गोल को रोका.
बर्मिघम में खेला जा रहा 22वां कॉमनवेल्थ गेम्स का आग़ाज़ हो गया है. आज दूसरे दिन भारत के कई मुकाबाले है.
टिप्पणियाँ