Commonwealth Games 2022 : देखें भारत और भारतीय खिलाड़ियों के कब-कब होंगे मुकाबले

Commonwealth Games 2022 schedule


Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022 Opening Ceremony) आज (28 जुलाई) से शुरू हो रहे हैं. बर्मिंघम  के अलेक्जेंडर स्टेडियम (Alexander Stadium) में धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ इन खेलों की शुरूआत होगी

इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में 72 देशों के 5054 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. 11 दिन तक चलने वाले इन खेलों में 20 स्पोर्ट्स की 280 स्पर्धाएं होंगी. इस बार भारत की और से 213 खिलाड़ी इन गेम्स में हिस्सा लेंगे.

इस समय से शुरु ओपनिंग सेरेमनी

कॉमनवेल्थ गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी भारतीय समयानुसार रात 11.30 बजे शुरू होगी. यहां न्यू वेव बैंड 'डुरान-डुरान' से लेकर हैवी मेटल बैंड 'ब्लैक सबाथ' के फैमस गिटारिस्ट टोनी इओमी पर्फार्मेंस देने जा रहे हैं

इओमी यहां सेक्सोफोनिस्ट सोवेतो किंच के साथ साल 2020 की फिल्म 'ट्रायल ऑफ दी शिकागो सेवन' के लीड ट्रैक 'हीयर माय वॉइस' के टाइटल के साथ एक 'ड्रीम सिक्वेंस' पेश करेंगे. इस सेरेमनी में वेस्ट मिडलैंड्स के 15 गायन समूहों के करीब 700 से ज्यादा लोग भी हिस्सा लेंगे.

यहाँ देख सकते हैं सभी मैच

कॉमनेवेल्थ गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर लाइव टेलीकास्ट की जाएगी. इस सेरेमनी को आप Sony LIV एप पर भी देख सकते हैं. डीडी स्पोर्ट्स भी इस सेरेमनी को लाइव ब्रॉडकास्ट करेगा

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत और भारतीय खिलाड़ियों के मुकाबले

एथलेटिक्स
30
जुलाई
नितेंदर रावत
मैराथन

2 अगस्त
अविनाश साबले
3000
मीटर, स्टीपलेज

लॉन्ग जंप
मुरली श्रीशंकर
मोहम्मद अनस याहिया

ज्योती याराजी
100
मीटर बाधा दौड़ (महिला)

मनप्रीत कौर, शॉटपुट (महिला)

नवजीत कौर ढिल्लों, डिस्कस थ्रो (महिला)

5 अगस्त
अब्दुल्ला अबूबकर, प्रवीण चित्रवेल और एल्धोस पॉल (ट्रिपल जंप, पुरुष)
डीपी मनु और रोहित यादव, भाला फेंक (पुरुष)
संदीप कुमार और अमित खत्री, 10 किलोमीटर, दौड़ वॉक (पुरुष)

एन्सी सोजन, लॉन्ग जंप (महिला)
मंजू बाला सिंह और सरिता रोमित सिंह, हैमर थ्रो (महिला)

6 अगस्त
अमोज जैकब, नूह निर्मल टॉम, अरोकिया राजीव, मोहम्मद अजमल, नागनाथन पांडी और राजेश रमेश, 4X400 मीटर रिले (पुरुष)

भावना जाट और प्रियंका गोस्वामी, 10 किलोमीटर दौड़ वॉक (महिला)

हिमा दास, दुती चंद, सरबनी नंदा, जिलाना और एनएस सिमी, 4X100 मीटर रिले (महिला)

30 जुलाई 2022
बॉक्सिंग, (पुरुष)

अमित पंघल (51kg)
मोहम्मद हुसामुद्दीन (57kg)
शिव थापा (63.5kg)
रोहित टोकस (67 kg)
सुमित कुंडू (75 kg)
आशीष चौधरी (80 kg)
संजीत कुमार (92 kg)
सागर अहलावत (92+kg)

बॉक्सिंग, (महिला)

नीतू घणघस (48 kg)
निकहत जरीन (50 kg)
जैस्मीन लैंबोरिया (60 kg)
लवलीना बोरगोहेन (70 kg)

बैडमिंटन
29
जुलाई
अश्विनी पोनप्पा और बी सुमीत रेड्डी (मिक्स्ड डबल)

3 अगस्त
पीवी सिंधु (महिला एकल)
आकर्षी कश्यप (महिला एकल)
किदाम्बी श्रीकांत (पुरुष एकल)

4 अगस्त
टीसी जॉली (महिला डबल्स)
गायत्री गोपीचंद (महिला डबल्स)

सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी (पुरुष डबल्स)
चिराग शेट्टी (पुरुष डबल्स)

महिला क्रिकेट
29
जुलाई, भारत vs ऑस्ट्रेलिया, शाम 4.30 बजे
31
जुलाई, भारत vs पाकिस्तान, शाम 4.30 बजे
3
अगस्त, भारत vs बारबाडोस, शाम 11.30 बजे

हॉकी
पुरुष
31
जुलाई- भारत vs घाना
1
अगस्त- भारत vs इंग्लैंड
3
अगस्त- भारत vs कनाडा
4
अगस्त- भारत vs वेल्स

महिला
29
जुलाई- भारत vs घाना
30
जुलाई- भारत vs इंग्लैंड
2
अगस्त- भारत vs कनाडा
3
अगस्त- भारत vs वेल्स

टेबल टेनिस
पुरुष
29
जुलाई- राउंड 1 और 2 मुकाबले
30
जुलाई- राउंड 3 मुकाबले
31
जुलाई- क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले
1
अगस्त- सेमीफाइनल
2
अगस्त- फाइनल

महिला
29
जुलाई- राउंड 1 और 2 मुकाबले
30
जुलाई- राउंड 3 मुकाबले
30
जुलाई- क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले
31
जुलाई- सेमीफाइनल
1
अगस्त- फाइनल

वेटलिफ्टिंग
30
जुलाई
मीराबाई चानू (55kg) महिला
संकेत महादेव और ऋषिकांत सिंह (55 kg) पुरुष

31 जुलाई
बिंद्यारानी देवी (59 kg) महिला
जेरेमी लालरिनुंगा (67kg) पुरुष
अचिंता शुली (73 kg) पुरुष

1 अगस्त
पोपी हजारिका (64 kg) महिला
अजय सिंह (81 kg) पुरुष

2 अगस्त
उषा कुमारी (78kg) महिला
पूर्णिमा पांडे (87+kg) महिला
विकास ठाकुर, वेंकट राहुल (96 kg) पुरुष

कुश्ती
पुरुष
5
अगस्त
बजरंग पुनिया (65kg)
दीपक पुनिया (86 kg)
मोहित ग्रेवाल (125 kg)

महिला
अंशु मलिक (57kg)
साक्षी मलिक (62 kg)
दिव्या काकरान (68 kg)

6 अगस्त
पुरुष
रवि दहिया (57 kg)
नवीन (74 kg)
दीपक (97 kg)

महिला
पूजा गहलोत (50 kg)
विनेश फोगट (53 kg)
पूजा सिहाग (76 kg)

Next Post Previous Post

विज्ञापन