CBSE 10th Result 2022: 12वीं के बाद 10वीं CBSE का परीक्षा परिणाम जारी, 94.40% रहा रिजल्ट

CBSE RESULT 2022


 नई दिल्ली: 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए अच्छी ख़बर है. सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं क्लास (CBSE Board 10th Class Result) के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिसे छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbse.gov.in, cbseacademic.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं

इसके अलावा छात्र parikshasangam.cbse.gov.in के माध्यम से भी अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं. वहीं, बोर्ड ने आज सुबह 12वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे जारी किए थे.

इतने फ़ीसदी हुए पास

सीबीएसई (CBSE) ने क्लास 10 की परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल से 24 मई 2022 तक देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कराया था. परीक्षा का आयोजन कोविड-19 (Covid-19) से बचाव की सभी गाइडलाइन्स का पालन करते हुए किया गया था. सीबीएसई बोर्ड की 10वीं क्लास (CBSE 10th Result) की परीक्षा में 94.40 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं.

How to download CBSE Board Result 2022: वेबसाइट पर ऐसे देखें-

1. सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.

2. Result टैब पर क्लिक करें.

3. CBSE 10वीं परिणाम 2022 या CBSE 12वीं परिणाम 2022 के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें.

4. Roll Number और Date of Birth के रूप में अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें

5. आपका CBSE Result 2022 स्क्रीन पर दिखेगा.

6. Download करें और अपने अंकों की एक प्रिंटेड कॉपी निकाल लें और इसे भविष्य में उपयोग के लिए Save करके रख लें.

How to download CBSE Board Result 2022: Digilocker पर ऐसे चेक करें-


1. Digilocker पर अपने रिजल्ट को देखने के लिए छात्रों को सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर या Digilocker के मोबाइल ऐप विजिट करना होगा.

2. यहां अपन लॉगिन विवरण जैसे आधार नंबर इत्यादि दर्ज करें.


3. होम पेज पर आप सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के विकल्प पर क्लिक करें.


4. यहां आपकों CBSE Term 2 Result For class 10th और 12th के लिंक पर क्लिक करना होगा.


5. यहां रोल नंबर समेत मांगी गई जानकारी को भरकर सबमिट करें.


6. रिजल्ट आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएगी.



How to download CBSE Board Result 2022: SMS से कैसे चेक करें?

1. अपने फ़ोन पर SMS आईकोन या ऐप ऑन कीजिए.

2. यहाँ पर CBSE10(Space) Roll Number लिखिए. (उदारहरण के लिए मान लीजिए आपका 10वीं का रोल नंबर 123456 है. इसे एसे लिखें- CBSE10 123456 अगर 12वीं का है तो CBSE12 123456)

3. इस जानकारी को 7738299899 नंबर पर भेज दीजिए.

4. कुछ समय बाद आपके नंबर पर एक SMS प्राप्त होगा जिसमें आपका परीक्षा परीणाम होगा.

इन तीनों विधियों से आप आसानी से अपने परीक्षा के परिणाम को देख सकते हैं. जैसे ही सीबीएस का रिज़ल्ट आउट होगा वैसे ही हम ख़बर अपडेट कर देंगे. 

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे ज़्यादा से ज़्यादा शेयर ज़रूर करें.

Next Post Previous Post

विज्ञापन