एमसीडी चुनाव को लेकर तस्वीर साफ़, क्या है दिल्ली में कोरोना का हाल? पढ़ें दिल्ली की 10 बड़ी ख़बरें
एमसीडी चुनाव को लेकर तस्वीर साफ़, क्या है दिल्ली में कोरोना का हाल? पढ़ें दिल्ली की 10 बड़ी ख़बरें
1. कोरोना की रफ़्तार फिर बढ़ी
राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी जारी है. लगातार दूसरे दिन एक हज़ार से ज़्यादा मामले सामने है. स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1128 मामले सामने आए. हालाँकि राहत की बात ये रही की बीते एक दिन में किसी भी मरीज़ की मौत नहीं हुईं. बीते 24 घंटे में 841 मरीज़ ठीक हुए. दिल्ली में इस समय कोरोना के 3526 एक्टिव केस हैं.
2. एलजी ने एक और प्रस्ताव ठुकराया
केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल के बीच तनातनी जारी है. हाल ही में दिल्ली सरकार की तरफ से एक प्रस्ताव उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को भेजा गया था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया है. दरअसल उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की तरफ से भेजे गए उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है जिसमें दिल्ली में निजी संगठनों द्वारा संचालित डिप्लोमा स्तर के तकनीकी संस्थानों में फीस बढ़ाने की मांग की गई है.
3. छात्र बनाएँगे दुनिया का सबसे बड़ा तिरंगा
चार अगस्त को दिल्ली के हजारों बच्चे इकट्ठे होकर दुनिया का सबसे बड़ा तिरंगा बनाएंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान करते हुए कहा है कि इसके लिए विभिन्न स्कूलों में तैयारी शुरू हो गई है. हजारों छात्रों के सहयोग से बनाया जाने वाला तिरंगा एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर सकता है. कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली सरकार कर रही है.
4. संदिग्ध मरीज़ की रिपोर्ट आई नेगिटव
मंकीपॉक्स को लेकरि दिल्ली में राहत की ख़बर है. मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती इस मरीज को छुट्टी दे दी गई है. एलएनजेपी अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि गाजियाबाद के व्यक्ति की उम्र 30 साल है और उसे चिकनपॉक्स है. मरीज को जब अस्पताल में भर्ती कराया गया था उस समय उसे तेज बुखार और शरीर पर कुछ घाव थे.
5. एमसीडी चुनाव का रास्ता साफ़!
दिल्ली नगर निगम के एकीकरण के बाद अब एमसीडी में कितने वार्ड होंगे? इसको लेकर तस्वीर साफ हो गई है. दरअसल केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एमसीडी में वार्डों की संख्या 250 निर्धारित किए जाने की मंजूरी दे दी है. इससे पहले वार्डों की संख्या 272 थी. अब हरेक विधानसभा में तीन-तीन वार्ड होंगे.
6. बस लेन ड्राइविंग को बढ़ावा देने पर ज़ोर
दिल्ली सरकार अब जल्द ही राजधानी में बस लेन ड्राइविंग को बढ़ावा देने के लिए इसे अपने अधीन आने वाली सभी सड़कों पर लागू करने पर विचार कर रही है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि नई लाइन मार्किंग से: बसों की रफ्तार 23 फीसदी तक बढ़ी है और बसों द्वारा लेन उल्लंघन के मामले 54 फीसदी घटे है. इस आइडिया को दिल्ली सरकार के अधीन सभी सड़कों पर लागू करेंगे.
7. सड़क वबाल मामले में 27 आरोपी गिरफ्तार
27 जुलाई को दिल्ली के शालिमार बाग़ में सड़क पर भीड़ हटाने गई पुलिस पर हुए हमले मामले में 27 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन आरोपियों ने नार्थ वेस्ट दिल्ली में सड़क पर बवाल मचाया, पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की और पुलिसकर्मियों पर हमला किया. इस हमले में 8 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.
8. जीएसटी ने आम लोगों की कमर तोड़ी
केंद्र सरकार की और से GST की दरों में बढ़ोतरी के बाद पिछले 10 दिनों में ज्यादातर खाद्य पदार्थों के दाम में 15 प्रतिशत से भी ज्यादा उछाल आ गया है. प्रीपैक्ड प्रोडक्ट पर 5 फीसदी जीएसटी लगाए जाने के बाद आटा, चावल, दलिया, मैदा, सूजी, दाल और राजमा सहित अन्य खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ गए हैं.10 किलो के आटा के पैकेट की क़ीमत 280 रूपये से बढ़कर 295 हो गई है.
9. दिल्ली एमसीडी ने जारी किया नंबर
राजधानी दिल्ली में मानसून के चलते डेंगू और चिकनगुनिया जैसे बीमारियों के लिए दिल्ली नगर निगम सख़्त हो गया है. दिल्ली नगर निगम ने एक व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर, 7827505635 शुरू किया है. इस व्हाट्सएप नंबर पर लोग मच्छरों से संबंधित शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
10. बारिश को लेकर IMD ने क्या कहा?
दिल्ली-एनसीआर के कुछ-कुछ इलाक़ों में हल्की बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि एक अगस्त तक दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है.