दिल्ली में भारी बारिश से क्या हाल हुआ? क्या है आज की दिल्ली की 10 बड़ी ख़बरें पढ़ें एक साथ

 

Delhi Top News

भारी बारिश से कई जगह यातायात बाधित

1. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार से जारी मध्यम से भारी बारिश ने कहर बरपाना शुरु कर दिया है. जिससे कई जगहों पर यातायात बाधित रहा और यात्रियों को जलभराव का सामना करना पड़ा. लुटियंस दिल्ली में सरदार पटेल मार्ग, धौला कुआं, हवाईअड्डे और गुड़गांव की ओर जाने वाले मार्गों पर वाहन कईं घंटे तक सड़कों पर रेंगते हुए दिखाई दिए. वहीं बुधवार को हुई भारी बारिश की वजह से 7 उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा. 


पहली बारिश ने दिल्ली सरकार की खोली पोल!

2. मानसून की पहली तेज़ बारिश ने दिल्ली सरकार के इंतज़ामों की पोल खोल दी है. बुधवार को हुई बारिश में सड़कों पर इस कदर पानी भर गया की लोगों को कई घटों तक जाम में फँसा रहना पड़ा. सड़कों पर जलजमाव के चलते दिल्ली पुलिस ने ट्वीट करके लोगों से ऑरोबिंदो मार्ग, रिंग रोड पर मूलचंद अंडरपास और IIT से अधचिनी की तरफ जा रहे रास्ते से बचने की अपील कीइसके अलावा द्वारका मोड़ से उत्तम नगर की ओर जा रही सड़क और कापसहेड़ा चौक की ओर जाने से भी बचने का अपील की गई. मौसम विभाग के मुताबिक़ अगले 4-5 दिन दिल्ली में मध्यम से तेज़ बारिश होने की संभावना है.


दिल्ली में फिर बढ़े कोरोना केस

3. दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामलों अचानक तेज़ी बढ़ने लगे है. स्वास्थ्य विभाग के आँकड़ों के मुताबिक़ बीते 24 घंटों में कोविड 19 के 686 नए मामले सामने आए है. अच्छी बात यह रही 573 लोग कोरोना से ठीक भी हुए है. मौजूदा समय में दिल्ली में कोरोना के 2153 सक्रिय मरीज हैं, जिसमें से 118 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. इनमें से सात मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर और 33 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर हैं. राजधानी में मौजूदा समय में 185 कंटेनमेंट जोन बने हुए है.


'हर घर तिरंगा' अभियान को बनाया जाएगा यादगार

4. देशभर में 22 जुलाई से शुरू हो रहे 'हर घर तिरंगा' अभियान को यादगार बनाने के लिए दिल्ली में स्कूली छात्रों की ओर से 'प्रभात फेरी' निकाली जाएगी, चौराहे, बाजार तिरंगों से सजाए जाएंगे जबकि फ्लाईओवर रोशन किए जाएंगे. उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ को लेकर प्रमुख सड़कों, बाज़ारों, फ्लाईओवर, गोल चक्करों और नागरिक एजेंसियों के स्कूलों और अस्पतालों को राष्ट्रीय ध्वज के रंगों से सजाया जाएगा. इसके लिए एमसीडी, एनडीएमसी, डीडीए और दिल्ली पुलिस के अलावा दिल्ली सरकार के सभी विभागों को उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करके 'हर घर तिरंगा' पहल को लोकप्रिय बनाने के लिए ठोस प्रयास करने को कहा है.


आज दिल्ली में लग सकता है जाम

5. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को ईडी की ओर से पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर आज दिल्ली में कांग्रेस संभावित विरोध प्रदर्शन कर सकती है. जिसके चलते यातायात बाधित हो सकता है. दिल्ली पुलिस की और से ये भी कहा गया है कि शहर से गुजरने वाले कांवरियों की संख्या में वृद्धि के कारण आज दिल्ली के कुछ हिस्सों में जाम की स्थिति देखने को मिल सकती है. हालाँकि दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इन दोनों ही स्थितियों से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए है.


एमसीडी चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से माँगा जवाब

6. आम आदमी पार्टी की दिल्ली में एमसीडी चुनाव समय पर करवाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार, एमसीडी और दिल्ली चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है. जिसमें कोर्ट ने उनसे चार हफ्ते में जवाब मांगा है. सुप्रीम कोर्ट 26 अगस्त को इस मामले पर सुनवाई करेगा. आपको बता दें कि दिल्ली के तीनों नगर निगमों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा इस साल मार्च में टाल दी गई थी और बाद में केंद्र एमसीडी के एकीकरण के लिए एक विधेयक लाया था. राष्ट्रीय राजधानी में वार्ड के परिसीमन के आधार पर दिल्ली एमसीडी चुनाव स्थगित किए जाने को चुनौती देने के लिए आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी डाली थी.


दिल्ली हाईकोर्ट का अहम फ़ैसला

7. दिल्ली हाइकोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाते हुए एक नाबालिग रेप पीड़िता को 26 हफ्ते बाद भी अबॉर्शन कराने की इजाजत दे दी है. इस फैसले के लिए हाई कोर्ट ने संविधान से मिली असाधारण शक्तियों का इस्तेमाल किया है. मेडिकल टर्मिनेंसी ऑफ प्रेगनेंसी एक्ट के तहत देश में 24 हफ्ते तक गर्भपात कराना वैध माना जाता है. लेकिन इस मामले में अदालत ने इंसानियत के नाते ऐसा फैसला सुनाया है. जस्टिस यशवंत वर्मा ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि पीड़िता को प्रेग्नेंसी के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है. दिल्ली हाइकोर्ट ने पीड़िता को गर्भपात कराने की अनुमति दे दी है. साथ ही अबॉर्शर्न करने वाले संबंधित अस्पताल को भ्रूण को सुरक्षित रखने का भी आदेश दिया है, ताकि रेप से जुड़े मामले की सुनवाई में जब जरूरत पड़े, उसे डीएनए टेस्टिंग में इस्तेमाल किया जा सके.


बिजली पर सब्सिडी चाहिए या नहीं लिख कर दीजिए!

8. दिल्ली में बिजली उपभाक्ताओं के लिए ज़रूरी ख़बर है. दिल्ली सरकार अगले महीने यानी अगस्त से बिजली उपभोक्ताओं को बिजली के बिल के साथ एक फॉर्म भेजेगी. इस फॉर्म में उपभोक्ताओं को बताना होगा कि वो बिजली पर सब्सिडी चाहते हैं या नहीं. अधिकारियों ने बताया कि बिजली सब्सिडी ऑप्ट इन फॉर्म में उपभोक्ता उस विकल्प को चुन सकेंगे कि उन्हें बिजली पर सब्सिडी चाहिए या नहीं. अगर उपभोक्ता फार्म भरकर जमा नहीं करवाता है तो उसे सब्सिडी छोड़ने को तैयार माना जाएगा. सरकार ने लोगों की राय जानने के लिए ऑनलाइन ऑफलाइन फॉर्म रखने के लिए एक एसओपी तैयार की है, जिसे इस महीने मंत्रिमंडल के समक्ष मंजूरी के लिए पेश किये जाने की उम्मीद है.


-स्वास्थ्य कार्ड के लिए होगा सर्वेक्षण

9. दिल्ली सरकार अपने -स्वास्थ्य कार्ड और स्वास्थ्य सूचना मैनेजमेंट सिस्टम के लिए विस्तृत स्वास्थ्य डेटाबेस तैयार करने के लिए अगस्त में घर-घर जाकर सर्वेक्षण शुरू करेगी. सरकार का सर्वेक्षण पूरा करके अगले साल नवंबर या दिसंबर से कार्ड वितरित करने का लक्ष्य है, जिसकी समय सीमा 2023 निर्धारित की गई हैदिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की माने तो "पूरी दिल्ली में सर्वे किया जाएगा, जिसमें सभी निवासियों की बुनियादी विवरण जैसे उम्र, लिंग, प्रमुख स्वास्थ्य बीमारियों की हिस्ट्री, वर्तमान में चल रहे इलाज की प्रगति, दवा एलर्जी और सर्जरी की हिस्ट्री के बारे में जानकारी एकत्रित की जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि इस जानकारी का इस्तेमाल एक डेटाबेस बनाने के लिए किया जाएगा जिसका उपयोग सरकार के स्वास्थ्य सूचना मैनेजमेंट सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए किया जाएगा. यह जानकारी आने वाले समय में दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में इलाज करवाने वाले सभी रोगियों के मेडिकल हिस्ट्री को रिकॉर्ड करने और ट्रैक करने में मदद करेगा ताकि इलाज बिना देरी के हो सके.


सुअरों में अफ़्रीकन स्वाइन फ़्लू का ख़तरा!

10. राजधानी दिल्ली में अचानक सूअरों की मौत के मामले सामने आने के बाद सुअरों के बीच फैलने वाली अफ्रीकन स्वाइन फ्लू फैलने की आशंका जताई जा रही है. बीते एक दो दिन में महरौली इलाके में 20 से ज्यादा सूअरों के मरने के मामले सामने आए है. वहीं दक्षिणीपुरी के सेक्टर-5 में एमसीडी स्कूल के पास तीन सूअर मृत पाए गए है. स्थानीय लोगों निगम के कुछ कर्मचारियों ने सुअरों के मरने की घटना की पुष्टि की है. दिल्ली सरकार के एनिमल हसबेंडरी यूनिट ने सूअरों की मौत का कारण जानने के लिए मृत सूअरों के नमूने ले लिए हैं. आपको बता दें कि अफ्रीका में सूअरों के बीच स्वाइन फ्लू फैलने से हजारों सूअरों की मौत हो चुकी है और देश के कुछ राज्यों में भी सूअरों में स्वाइन फ्लू फैलने से सैंकड़ों सूअर की मौत हो चुकी है.

Next Post Previous Post

विज्ञापन