नई दिल्ली: इस वक्स संसद का मानसून सत्र चल रहा है. सदन में पक्ष और विपक्ष के बीच ज़बरदस्त हंगामा हो रहा है. लेकिन इस बीच ख़बर है कि राज्यसभा के 19 सदस्यों को एक हफ्ते के लिए निलंबित किया गया है.
इन सदस्यों में मौसम नूर, एल. यादव, वी. शिवादासन, अबीर बिसेवास, सुष्मिता देव, शांता छेत्री, मोहम्मद अब्दुल्लाह, एए रहीम, कनिमोझी, डॉ. शांतनु सेन, नदीम उल हक और डोला सेन शामिल हैं. राज्यसभा सांसदों को सदन के वेल में प्रवेश करके नारेबाजी करने के लिए निलंबित किया गया है.
विपक्ष का ज़ोरदार हंगामा
इससे पहले राज्यसभा में विपक्ष द्वारा हंगामा किया गया. जिस पर उपसभापति ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि मैं सदन के वेल में खड़े होकर नारे लगाने और ताली बजाने वाले सदस्यों से कहना चाहता हूं कि यह नियमों के खिलाफ है.
रोलबैक जीएसटी के लगाए गए नारे
राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष द्वारा "रोलबैक जीएसटी" के नारे लगाए गए. उपसभापति ने हंगामा कर रहे सांसदों से कहा कि कृपया अपनी सीटों पर वापस जाएं. पूरा देश देख रहा है कि आप सदन को चलने नहीं दे रहे.
बता दें कि, बीते दिन लोकसभा में भी हंगामा किया गया था. महंगाई के विरोध में नारेबाजी के बाद कांग्रेस के चार सांसदों को लोकसभा के शेष सत्र से निलंबित कर दिया गया था.
टिप्पणियाँ