हिसार के ‘इंटीग्रेटिड एवियेशन हब’ के कार्यों में तेजी लाई जाए: मनोहर लाल

चंडीगढ़:  मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि ‘महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट, हिसार’ पर विकसित किए जा रहे ‘इंटीग्रेटिड एवियेशन हब’ से संबंधित कार्यों में तेजी लाई जाए, यह एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का प्रोजेक्ट है और इससे प्रदेश में विकास को गति मिलेगी.  Haryana Weather Alert: हरियाणा ...

Photo of author

कावेरी

Published


चंडीगढ़:  मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा किमहाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट, हिसारपर विकसित किए जा रहेइंटीग्रेटिड एवियेशन हबसे संबंधित कार्यों में तेजी लाई जाए, यह एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का प्रोजेक्ट है और इससे प्रदेश में विकास को गति मिलेगी. 

मुख्यमंत्री यहांमहाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट,हिसारपर विकसित किए जा रहेइंटीग्रेटिड एवियेशन हबसे संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. इस अवसर पर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री  दुष्यंत चौटाला भी उपस्थित थे.

महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट,हिसारको विकसित करने में न हो देरी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए किमहाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट,हिसारको विकसित करने में देरी की जाए और इसके लिए धन को जारी करने में ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए.

उन्होंने एयरपोर्ट की बाऊंड्री  के निर्माण कार्य लाईटस लगाने के काम में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि वर्ष 2023 में इस एयरपोर्ट से विमानसेवा नियमित रूप से आरंभ कर दी जाए. 

उन्होंने नई दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट सेमहाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट,हिसारतक रेल कनैक्टिविटी के लिए रूट को जल्द से जल्द फाइनल करने , विमानसेवा के लिए हिसार से विभिन्न रूट्स तय करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस एयरपोर्ट के लिए जलापूर्ति, ड्रेनेज सिस्टम तथा रॉवॉटर के स्टोरेज के लिए किए जा रहे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए.

तीन बड़े हैंगर का निर्माण जल्द

बैठक में मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि पर्यावरण एवं वन विभाग द्वाराइंटीग्रेटिड एवियेशन हबके दूसरे चरण के विकास कार्यों के लिए 23 नवंबर 2020 को क्लीयरेंस मिलने के बाद एयरक्रॉफ्ट पार्किंग के लिए तीन बड़े हैंगर का निर्माण 18 अगस्त 2021 को पूरा हो चुका है. 

इसके अलावा, निर्माणस्थल से पुरानी बिल्डिंग्स को तोड़ दिया गया है और वॉटरचैनलस को शिफ्ट कर दिया गया है. करीब 7,115 एकड़ जमीन का म्यूटेशन भी नागरिक उड्डïयन विभाग के नाम हो चुका है. इसी प्रकार,रनवे, पीटीटी, टैक्सीवे, एप्रोन आदि का 80 प्रतिशत तथा 33 केवी सबस्टेशन का निर्माण का काम 70 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया है. 

मुख्यमंत्री नेइंटीग्रेटिड एवियेशन हबसे संबंधित कार्यों की सिलसिलेवार समीक्षा की और शेष कार्यों को निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए.

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment