सोनिया गांधी से आज ईडी करेगी पूछताछ, “मैं इंदिरा की बहू हूं और मैं किसी से नहीं डरती” वीडियो हुआ वायरस

नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड (National Herald) मामले में ED आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से पूछताछ करेगी. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी सोनिया के प्रति एकजुटता का इजहार करते हुए उनसे प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन कर रही ...

Photo of author

कावेरी

Published



नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड (National Herald) मामले में ED आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से पूछताछ करेगी. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी सोनिया के प्रति एकजुटता का इजहार करते हुए उनसे प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली में सड़क से लेकर संसद तक प्रदर्शन किए जा रहे है. 

ईडी के सामने पेश होने से पहले, कांग्रेस ने किसी भी स्थिति का सामना करने के अपने दृढ़ संकल्प को दिखाने के लिए सोनिया गांधी का एक पुराना वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल यह वीडियो साल 2015 की है, जिसमें वह कहतीं नजर रहीं है किमैं इंदिरा जी की बहू हूं और मैं किसी से नहीं डरती. “


நான் இந்திராவின் மருமகள், யாருக்கும் அஞ்ச மாட்டேன்.🔥 pic.twitter.com/3mnwqbv88s

— Tamil Nadu Congress Committee (@INCTamilNadu) July 21, 2022

नेशनल हेराल्ड केस में होगी पूछताछ

कांग्रेस नेताओं पर घाटे में चल रहे नेशनल हेराल्ड (National Herald) अखबार को धोखाधड़ी और पैसों की हेराफेरी के जरिए हड़पने का आरोप है. नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज ईडी पूछताछ करेगी.

इससे पहले ईडी राहुल गांधी से भी पूछताछ कर चुकी है. राहुल गांधी से करीब 50 घंटे की पूछताछ की गई थी. आज सोनिया गांधी से भी पूछताछ होगी. इससे पहले सोनिया को ईडी के सामने 8 जून को पेश होना था. लेकिन खराब स्वास्थ के कारण वह पेश नहीं हो सकीं

जहां एक तरफ ईडी सोनिया गांधी से पूछताछ की तैयारी कर रही है वहीं सोनिया के साथ एकजुटता दिखाने के लिए कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे. कांग्रेस का प्रदर्शन तीन मोर्चे पर होगा.

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment