दिल्ली विधानसभा का 2 दिवसीय सत्र आज से, इन विधायकों के वेतन बढ़ोतरी से लेकर ये होंगे पेश होंगे विधेयक!

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा का 2 दिवसीय सत्र (Delhi Assembly Monsoon Session) आज से शुरू हो रहा है. सत्र सुबह 11 बजे से शुरू होगा. यह सत्र चार और पांच जुलाई को चलेगा. इस सत्र में कई विधेयकों पर मुहर लग सकती है.  पहलगाम ...

Photo of author

कावेरी

Published


नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा का 2 दिवसीय सत्र (Delhi Assembly Monsoon Session) आज से शुरू हो रहा है. सत्र सुबह 11 बजे से शुरू होगा. यह सत्र चार और पांच जुलाई को चलेगा. इस सत्र में कई विधेयकों पर मुहर लग सकती है

बताया जा रहा है कि सबसे अहम विधायकों के वेतन से संबंधित विधेयक है. सत्र के दौरान इसे अनुमति मिल सकती है. विधानसभा ने बुलेटिन जारी कर बताया है कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) विधायकों का वेतन बढ़ाने के लिए विधेयक पेश करेगी

विधायकों का बढ़ेगा वेतन!

आपको बता दें कि, विधायकों का वेतन बढ़ाने के लिए 6 साल बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है

यह मामला 6 साल से लटका हुआ था. दिल्ली में अब विधायकों का वेतन 12 हजार से बढ़कर 30 हजार हो जाएगा. अगर इसमें सभी भत्ते मिला दें तो यह 90 हजार होता है. अभी यह 54 हजार है.

इस योजना के ख़िलाफ़ ला सकती है प्रस्ताव

इस सत्र में सरकार अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रस्ताव भी ला सकती है. विधानसभा अगर ऐसा प्रस्ताव लाती है तो उसपर चर्चा भी हो सकती है. बता दें कि पंजाब की आप सरकार विधानसभा में इस विवादित योजना के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर चुकी है

इन मुद्दों पर हो सकता है हंगामा

यह सत्र हंगामेदार हो सकता है. इसमें एमसीडी एकीकरण का मुद्दा भी उठ सकता है. दिल्ली में जल संकट और बारिश की वजह से होने वाले जलभराव को लेकर भी विपक्ष सरकार को घेर सकता है


आपको बता दें कि सत्र के दौरान विधायकों का कोरोना नियमों का पालन करना जरूरी है. विधायकों को कोरोना वायरस वैक्सीन की दोनों डोज लगने और कोरोना की नेगेटिव जांच रिपोर्ट भी दिखानी होगी. कोविड रिपोर्ट 48 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment